कोलकाता सिटी NUHM भर्ती 2020: कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी ने अपने सिटीी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2020 को आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
इंटरव्यू का विवरण:
वॉक-इन-इंटरव्यू: 17 जून 2020
समय - सुबह 11.30 बजे
स्थान - कमरा नंबर 254, दूसरी मंजिल, पीएमयू, कोलकातासिटी NHUM सोसायटी, 5, एसएन बनर्जी रोड, कोलकाता - 700013
कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी मेडिकल ऑफिसर रिक्ति विवरण:
मेडिकल ऑफिसर (पूर्णकालिक): 23 पद
मेडिकल ऑफिसर (अंशकालिक): 19 पद
कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी मेडिकल ऑफिसर वेतन:
मेडिकल ऑफिसर (पूर्णकालिक): 40,000 / - रूपये.
मेडिकल ऑफिसर (अंशकालिक): 24,000 / - रूपये.
कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी मेडिकल ऑफिसर जॉब के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ एक एमसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस.
आयु सीमा:
01 जून 2020 तक 62 वर्ष तक.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, कोल्हापुर भर्ती 2020: 22 मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CIMFR भर्ती 2020: 23 टेक्निकल असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए cimfr.nic.in पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
कोलकाता सिटी NUHM सोसाइटी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र अभ्यर्थी 17 जून 2020 को सुबह 11 बजे से कक्ष संख्या 254, द्वितीय तल, पीएमयू, कोलकातासिटी एनएचयूएम सोसाइटी, 5, एसएन बनर्जी रोड, कोलकाता - 700013 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation