एसएससी ने सीजीएल प्रवेश के लिए टीयर– I परीक्षा ले ली है और टीयर–2 परीक्षा की तारीख की घोषणा की जा चुकी है. परीक्षा 30.11.2016 से 02.12.2016 तक होगी. सीजीएल एक ऐसी परीक्षा है जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों आवेदक शामिल होते हैं. इस वर्ष से यह परीक्षा अब 4 टीयर परीक्षा हुआ करेगी. सरकारी क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीयर में पास होना महत्वपूर्ण है.
जैसे– जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे– वैसे बेहतरीन तरीके से तैयारी करना बहुत महत्वपूर्ण होता जा रहा है. इसलिए ऐसे समय में लास्ट मिनट टिप्स बहुत फायदेमंद होगा. यह आपको आपके लक्ष्य के प्रति प्रेरित करेगा. हमने एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा के लिए कुछ अपरिहार्य टिप्स तैयार किए हैं जिन्हें नीचे बताया जा रहा है–
- खुद के शॉर्टकर्ट्स और तकनीक विकसित करें: आपको खुद के तकनीकों पर फोकस करना चाहिए और जब भी जरूरत हो उनका इस्तेमाल करना चाहिए. खास कर क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के लिए क्योंकि निर्धारित समय अवधि में इन खंडों के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए समय की कमी रहती है.
- टाइमर के साथ प्रैक्टिस : परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र हल करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को सीमित मात्रा में समय दिया जाता है. इसलिए स्टॉप वॉच के साथ प्रैक्टिस या तैयारी करना अनिवार्य है. इससे आपको किस खंड में सुधार करने की जरूरत है, का पता चल जाएगा.
- कमजोर विषयों के लिए टाइमटेबल तैयार करें : सबसे पहले अपने कमजोर विषयों का पता करें और फिर उसकी तैयारी के लिए उचित टाइमटेबल तैयार करें. उसका सख्ती से पालन करें और खूब प्रैक्टिस करें.
- रीविजन करें : परीक्षा में सफलता के लिए रीविजन बहुत महत्वपूर्ण है. छोटे– छोटे बैचों में आपको सिलेबस का रीविजन जरूर करना चाहिए. इसे एक ही बार में करने की कोशिश न करें. रोजाना 4-5 विषयों/ टॉपिक्स के रीविजन की सलाह दी जाती है.
- ऑनलाइन टेस्ट की प्रैक्टिस अनिवार्य है : ऑनलाइन सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट, ड्रिल्स और प्रश्नावली के अभ्यास की अनिवार्य सलाह दी जाती है. इससे आपको आपकी स्पीड, सटीकता औऱ समय पर पकड़ बनाने में मदद मिलेगी. प्रैक्टिस पेपर्स में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन सामग्री भी खरीद सकते हैं.
- पिछले वर्ष के पेपर/ सैंपल पेपर को हल करें : हमेशा पिछले वर्ष के पेपर/ सैंपल पेपर को देखें और उसे हल करें. इससे निश्चित रूप से आपको परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और किस अनुपात में, इसका आइडिया मिल जाएगा.
हम उम्मीद करते हैं कि यदि आप उपरोक्त रणनीति को परीक्षा में शामिल होने से पहले अपनाते हैं तो निश्चित रूप से परीक्षा में सफल हो सकते हैं. कई उम्मीदवार जिन्होंने लास्ट मिनट टिप्स को नजरअंदाज किया वे एसएससी सीजीएल टीयर II परीक्षा में पिछले वर्ष सफल नहीं हो पाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation