महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने प्रोग्राम ऑफिसर, अकाउंटेंट सहित अन्य 927 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 5 दिसंबर 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
कुल पद- 927 पद
प्रोग्राम ऑफिसर:
असिस्टेंट प्रोग्रामर
टेक्नीकल असिस्टेंट
एकाउंटेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर
असिस्टेंट ग्रेड-3-
चपरासी
जिलावार पदों की संख्या की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें.
योग्यता विवरण:
शैक्षिक योग्यता:
प्रोग्राम ऑफिसर: प्रथम श्रेणी एमबीए/बीई/गणित अथवा भौतिक विषय में स्नातकोत्तर, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतनमान:
प्रोग्राम ऑफिसर: 9300-34800, ग्रेड वेतन 4400, एकमुश्त संविदा वेतन- 28080
असिस्टेंट प्रोग्रामर: 9300-34800, ग्रेड वेतन 4300, एकमुश्त संविदा वेतन- 24765
टेक्नीकल असिस्टेंट: 9300-34800, ग्रेड वेतन 4200, एकमुश्त संविदा वेतन- 23010
एकाउंटेंट: 5200-20200, ग्रेड वेतन 2400, एकमुश्त संविदा वेतन- 16445
डाटा एंट्री ऑपरेटर: 5200-20200, ग्रेड वेतन 2400, एकमुश्त संविदा वेतन- 16445
असिस्टेंट ग्रेड-3-: 5200-1900, ग्रेड वेतन 1900, एकमुश्त संविदा वेतन- 12675
चपरासी : 4750-7440, ग्रेड वेतन 1300, एकमुश्त संविदा वेतन- 10140
आयु सीमा:
21 से 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के पते पर 5 दिसंबर 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments