UP बोर्ड के छात्रों के लिए यहाँ हम चैप्टर 11 “रचनाएँ” का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहें हैं जहाँ छात्र विस्तार रूप में आसानी से इस पूरे अध्याय को पढ़ सकते हैं. UP बोर्ड के छात्रों को ncert के पाठ्यक्रम के अनुसार ही अब अपने पढ़ाई की रणनीति तैयार करनी है. जिसके अंतर्गत ncert की किताबें छात्रों की पढ़ाई की रणनीति को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाती है. ncert की किताबों में पूरा पाठ्यक्रम छात्रों को एक जगह आसानी से प्राप्त हो जाता है.
छात्रों ने पिछली कक्षाओं में रेखाखंड का लम्ब सम्द्विभाजक खींचना, त्रिभुजों की रचनाएँ इत्यादि सीखा है. यहाँ हम पिछली रचनाओं के ज्ञान का उपयोग करते हुए, कई और नई रचनाओं का अध्ययन करेंगे तथा इससे सम्बंधित गणितीय व्याख्या भी करेंगे.
छात्रों को सलाह है कि वह पूरे चैप्टर को अच्छी तरह समझने के बाद तथा हल किए हुए उदाहरणों के प्रैक्टिस के बाद अंत में उपलब्ध कराए प्रश्नों को भी अच्छी तरह प्रैक्टिस करें तथा इससे आपको यह भी समझ आ जायेगा की परीक्षा में इस चैप्टर से किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

कक्षा 10 NCERT गणित: चैप्टर 10; वृत
छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अध्याय 11 “रचनाएँ” के पूरे पीडीऍफ़ को प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही हम यहाँ छात्रों के लिए इस अध्याय के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र जब अध्याय को पढ़ें तो इन टॉपिक्स को अच्छी तरह विस्तार रूप में समझ सकें.
1. रेखाखंड का विभाजन
2. किसी वृत पर स्पर्श रेखाओं की रचना
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें