कक्षा 10 NCERT गणित: चैप्टर 14: सांख्यिकी

आज इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10 ncert के बुक अध्याय 14 “सांख्यिकी’ का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. पिछली कक्षा यानि कक्षा 9 में छात्रों ने माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन किया था. यहाँ इस अध्याय में हम इन तीनों मापकों, अर्थात माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन आवर्गिकृत आकड़ों से वर्गीकृत आकड़ों के लिए आगे बढ़ाएंगे.

NCERT Class 10th Math Chapter-14
NCERT Class 10th Math Chapter-14

आज इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10 ncert के बुक अध्याय 14 “सांख्यिकी’ का पूरा पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. पिछली कक्षा यानि कक्षा 9 में छात्रों ने माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन किया था. यहाँ इस अध्याय में हम इन तीनों मापकों, अर्थात माध्य, माध्यक और बहुलक का अध्ययन आवर्गिकृत आकड़ों से वर्गीकृत आकड़ों के लिए आगे बढ़ाएंगे. साथ ही इस अध्याय में हम संचयी बारंबारता और संचयी बारंबारता सरणी की अवधारणाओं की चर्चा भी करेंगे तथा यह भी सीखेंगे की संचयी बारंबारता वक्रों जोकि तोरण कहलाती हैं, इसे किस प्रकार खिंचा जाता है.

UP बोर्ड के छात्रों के लिए अब ncert के पाठ्यक्रम के अनुसार अपने पढ़ाई की रणनीति सही तरीके से बनाना अति आवश्यक है, क्यूंकि ncert के पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित यह छात्रों का पहला बैच होगा जो 2018-2019 के सत्र में परीक्षा में शामिल होंगे. UP बोर्ड में हुए नए सत्र के इस बदलाव से छात्रों को आगे बढ़ने का एक अच्छा मौका मिला है.

Career Counseling
 

यहाँ हम आपको ncert के किताबों के कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में भी बताएंगे ताकि छात्रों को पूरी तरह यह समझ आ जाएं की इस नए सत्र के बदले पाठ्यक्रम की किताबें उनके लिए किस प्रकार सहयोगी साबित होने वाली हैं:

1. ncert की किताबें दुसरे किताबों की तुलना में साधारण भाषा में प्रकाशित की जाती हैं जिस कारण छात्रों के लिए टॉपिक्स को समझना दुसरे रेफ़रेंसबुक की तुलना में ज्यादा आसान होता है.

2. किसी भी काम्प्लेक्स/जटिल विषय को समझने के लिए ncert की किताबें ज्यादा लाभप्रद होती हैं. कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह क्लियर करना हो या किसी विशेष टॉपिक पर कोई डाउट हो तो वह आसानी से ncert के ज़रिए आप समझ सकते हैं क्यूंकि इसमें टॉपिकस का आसान तथा संक्षिप्त विवरण होता है.

3. ncert की किताबें सीबीएसई का पूरा पाठ्यक्रम कवर करती हैं तो छात्रों को एग्जाम की तैयारी और अपना सिलेबस पूरा करने के लिए अन्य प्रकार की किताबों की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

4. एग्जाम के समय अन्य बुक्स की तुलना में यदि आप ncert की बुक्स से तैयारी करते हैं तो वह ज्यादा आसान होता है तथा आपके समय की भी बचत होती है.

कक्षा 10 NCERT गणित: चैप्टर 13; पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन

5. ncert के किताबों में हर एक अध्याय के अंत में विभिन्न प्रकार के प्रश्न छात्रों को उपलब्ध कराएँ जाते हैं जिनको यदि छात्र अच्छी तरह प्रैक्टिस करें तो उनकी उस अध्याय पर कांसेप्ट तो क्लियर होती ही है साथ ही एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं यह भी पता चलता है.

साथ ही हम यहाँ छात्रों को अध्याय 14 के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स से भी अवगत कराएंगे ताकि छात्र अच्छी तरह इन टॉपिक्स को दिए गए पीडीऍफ़ से समझ सकें.

1. वर्गीकृत आकड़ों का माध्य

2. प्रत्यक्ष विधि

3. वर्गीकृत आकड़ों का बहुलक

4. वर्गीकृत आकड़ों का माध्यक

5. संचयी बारंबारता बंटन का आलेखीय निरूपण

पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play