NTA JEE Main 2020 & NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अब अपने मोबाइल फोन के द्वारा मुफ्त में Online Mock Test अटेम्प्ट कर सकते हैं। NTA ने स्टूडेंट्स के लिए 'National Test Abhyas' नाम से एक Android App लॉंच किया है। इसकी जानकारी HRD Minister रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद ट्वीट कर दी। ये Android App, Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
⇒ JEE Main vs JEE Advanced
⇒‘National Test Abhyaas’ Android Application डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
HRD Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ का ट्वीट
Attention JEE (Main) and NEET aspirants! Curious to know about the ‘NATIONAL TEST ABHYAAS’ mobile application?
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020
Take a look at the video below to know the features of the app that will help you prepare for your competitive exams efficiently.@DG_NTA @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/BOHI5wKgmX
Glad to share that 'NATIONAL TEST ABHYAAS' app is now available on Android for JEE (Main) and NEET aspirants.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020
पुराने पेपर्स और मॉक टेस्ट किसी भी एग्ज़ाम की तैयारी के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट रिसोर्सेज हैं। अगर हम NEET & JEE Main जैसे परीक्षाओं की तैयारी की बात करें तो इन एग्ज़ाम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रैक्टिस बहुत ज़रूरी है। इसलिए ये ऐप स्टूडेंट्स के बहुत काम आने वाली है। स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि जो फैसिलिटी उन्हें मिली है उसका फायदा उठाये और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
अगर हम ताज़ा अपडेट की बात करें तो JEE Main 2020 की Online Application Process फिर से शुरू हो गयी है और स्टूडेंट्स 24th May तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बारें में ज़्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं।
JEE Main Online Application Process Started Again: Apply Before 24th May - Check Updates
अगर हम एग्जाम डेट्स की बात करें तो 23 August को JEE (Advanced) 2020 आयोजित होगी, NEET 26 July को और 18 July से 23 July तक JEE Main 2020 आयोजित होगी। अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation