नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), जेडएसएस, कटक ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 21, 25 एवं 28 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 560/DPMU/NHM /2019
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 21, 25 एवं 28 जनवरी 2019 को, पूर्वाहन 9 बजे से अपराहन 1 बजे.
रिक्ति विवरण:
स्टाफ नर्स एनएचएम- 18 पद
स्टाफ नर्स पीआईसीयू के लिए, एचडीयू & एचएचडीयू संपूर्ण के अंतर्गत- 20 पद
फार्मासिस्ट एमएचटी के लिए आरबीएसके के अंतर्गत- 14 पद
फार्मासिस्ट यूसीएचसी के लिए- 2 पद
फार्मासिस्ट-कम-लॉजिस्टिक असिस्टेंट-1 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन- 7 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
स्टाफ नर्स- अनिवार्य रूप से जनरल नर्सिंग & मिडवाइफ पास किया हो/3 मेडिकल कॉलेज/एमसीएल तलचर स्कूल ऑफ नर्सिंग/आईजीएच राउरकेला या आईएनसी द्वरा अन्य मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थान मान्यता प्राप्त किसी भी 3 नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग में बीएससी एवं ओडिशा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं:
स्टाफ नर्स पद के लिए- स्कूल ऑफ नर्सिंग एससीबी एमसीएच, कटक में 21 जनवरी 2019 को.
फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्निशियन पद के लिए- जिला स्वास्थ्य भवन, सीडीएम & पीएचओ ऑफिस, कटक, बक्सी बाजार में क्रमशः 25 एवं 28 जनवरी 2019 को.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation