UGC NET December Exam Schedule 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2023 का पूरा शेड्यूल अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैI इस बार यूजीसी नेट दिसम्बर सत्र परीक्षा का आयोजन 6 दिसम्बर से किया जा रहा हैI एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। विस्तृत कार्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है। जबकि शहर के परीक्षा केंद्र की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले यूजीसी नेट और एनटीए वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
2 शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। यूजीसी नेट 2023 का परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा।
अंग्रेजी और इतिहास के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा क्रमशः 6 दिसंबर को शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र की परीक्षा 8 दिसंबर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 1 में होगी और हिंदी की परीक्षा 11 दिसंबर को शिफ्ट 2 में होगी.
भूगोल, समाजशास्त्र और जनसंचार परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं:
UGC NET December Exam Schedule 2023
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 83 विषयों में 'सहायक प्रोफेसर' की पात्रता के लिए किया जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation