UP Board की 2019 में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के लिए तकरीबन 10 लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं. UP बोर्ड 2019 की परीक्षा के लिए 56 लाख 46 हजार स्टूडेंट्स का पंजीकरण हुआ है, जबकि 2018 में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 66.39 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि आधार कार्ड अनिवार्य होने की वजह से दो जगह से फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम हो गई है. जिससे फर्जी रजिस्ट्रेशन की की गति घटेगी.
10वीं-12वीं के पंजीकरण की डेडलाइन 20 अगस्त को रात 12 बजे तक थी. बोर्ड से जो आंकड़ें मिले हैं, उसके अनुसार 10वीं में 31.56 लाख और 12वीं में 24.90 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है. पिछले साल 10वीं में 36,56,272 और 12वीं में 29,82,996 यानि 6639268 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. माना जा रहा है कि नकल पर सख्ती और आधार की अनिवार्यता आदि के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है.
पिछले साल कक्षा 9 में 30,50,998 और कक्षा 11 में 23,61,494 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था. इससे साफ है कि हाईस्कूल में तकरीबन एक लाख और इंटर में सवा लाख परीक्षार्थी ऐसे हैं जो 2018 की परीक्षा में फेल थे और 2019 की परीक्षा के लिए दोबारा पंजीकरण कराया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation