ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट टेक्निशियन, टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड III, जूनियर असिस्टेंट (स्टेनो इंग्लिश), जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) एवं जूनियर असिस्टेंट (मैटेरियल मैनेजमेंट) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट twww.ongcindia.com से ओएनजीसी भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2019 है.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 01/2019 (R&P)
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 7 जनवरी 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जनवरी 2019
रिक्ति विवरण:
केवल पीडब्ल्यूडी के लिए आरक्षित-
असिस्टेंट टेक्निशियन (ब्वायलर)- 6 पद
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट्री)- 2 पद
जूनियर असिस्टेंट (स्टेनो इंग्लिश)- 2 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)- 1 पद
जूनियर असिस्टेंट (मैटेरियल्स मैनेजमेंट)- 1 पद
ए-II सभी लेवल
असिस्टेंट रिगमैन (ड्रिलिंग)- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट्री)- 8 पद
असिस्टेंट टेक्निशियन (प्रोडक्शन)- 25 पद
असिस्टेंट टेक्निशियन (मेकेनिकल)- 5 पद
असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)- 11 पद
असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 12 पद
असिस्टेंट टेक्निशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 20 पद
असिस्टेंट ग्रेड-III (ट्रांसपोर्ट)- 1 पद
सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 1 पद
क्लिनिकल असिस्टेंट ग्रेड-III (ऑप्टोमेट्री)- 1 पद
ए-I लेवल
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री)- 5 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन)- 50 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (सीमेंटिंग)- 3 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)- 25 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (डीजल)- 20 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (वेल्डिंग)- 8 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (मशीनिंग)- 10 पद
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (फिटिंग)- 10 पद
जूनियर मोटर व्हीकल ड्राईवर (विन्च ऑपरेशन)- 12 पद
जूनियर मोटर व्हीकल ड्राईवर (हैवी व्हीकल ऑपरेशन)- 1 पद
जूनियर स्लिंगर-कम- रिगर- 2 पद
जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स)- 7 पद
जूनियर असिस्टेंट (मैटेरियल्स मैनेजमेंट)- 11 पद
जूनियर असिस्टेंट (पर्सनल & एडमिनिस्ट्रेशन)- 12 पद
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज)- 1 पद
जूनियर सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 2 पद
जूनियर फिरे सुपरवाइजर- 4 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड-IV (इंडस्ट्रियल हायजिन)- 1 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड IV (एलोपैथी)- 9 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (पैथोलॉजी)- 3 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (स्टरलाइजेशन-सीएसएसडी)- 1 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (रेडियोलॉजी)- 3 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (एनेस्थेसिया)- 1 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (ईसीजी)- 2 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (ऑपरेशन थिएटर)- 2 पद
मेडिकल असिस्टेंट ग्रेड IV (डेंटल हायजिन)- 1 पद
डब्ल्यू-I लेवल
जूनियर हेल्थ अटेंडेंट- 6 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
पीडब्ल्यूडी के लिए केवल आरक्षित- प्रासंगिक डिसिप्लिन में पीजी या ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा.
ए-II लेवल- प्रासंगिक डिसिप्लिन में 3 वर्षीय डिप्लोमा.
ए-II लेवल- प्रासंगिक डिसिप्लिन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट.
डब्ल्यू-I लेवल- हाई स्कूल या समकक्ष कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के साथ फर्स्ट एड सर्टिफिकेट.
ए 2 एवं ए 1 पदों के लिए आयु-
जनरल- 18 से 30 वर्ष
ओबीसी- 18 से 33 वर्ष
एससी/एसटी- 18 से 35 वर्ष
डब्ल्यू 1 लेवल पद-
जनरल- 18 से 27 वर्ष
ओबीसी- 18 से 30 वर्ष
एससी/एसटी- 18-32 वर्ष
(एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला की आयु में सरकार के नियमानुसार छूट)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत ओएनजीसी के वेबसाइट www.ongcindia.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2019 है.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation