ओडिशा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPGCL) ने डिप्टी जनरल मैनेजर सहित 92 अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 13 दिसंबर 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 13 दिसंबर 2017
OPGCL में पदों का विवरण:
O & M (2X660MW) OPGC-II
• डिप्टी जनरल मैनेजर (फ्यूल मैनेजमेंट) - 1 पद
• सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) - शिफ्ट इन चार्ज- 4 पद
• सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) - यूनिट-इन-चार्ज - 6 पद
• मैनेजर (कोयला और एश हैंडलिंग प्लांट ऑपरेशन) - 1 पद
• मैनेजर (इंजीनियरिंग) - इलेक्ट्रिकल - 1 पद
• मैनेजर (इंजीनियरिंग) -मैकेनिकल - 1 पद
• मैनेजर (इंजीनियरिंग) - सी और आई -1 पद
• मैनेजर (इंजीनियरिंग) – रियलाईबिलिटी - 1 पद
• मैनेजर (ऑपरेशन) - डेस्क इंजीनियर - 16 पद
• डिप्टी मैनेजर (ऑपरेशन) - फील्ड इंजीनियर - 31 पद
• डिप्टी मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट्स) - 1 पद
• डिप्टी मैनेजर (लोगो और वैगन) - 1 पद
• डिप्टी मैनेजर (योजना) - 1 पद
• सीनियर असिस्टेंट मैनेजर (योजना) - 1 पद
• सीनियर असिस्टेंट मैनेजर (वाणिज्यिक) - 1 पद
O & M (2X210MW) OPGC-I
• सीनियर असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) - 1 पद
आरक्षित श्रेणीयों के लिए बैकलॉग पद:
• सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) - शिफ्ट इन चार्ज - 2 पद
• सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) - यूनिट-इन-चार्ज - 2 पद
• मैनेजर (ऑपरेशन) - डेस्क इंजीनियर - 5 पद
• डिप्टी मैनेजर (ऑपरेशन) - फील्ड इंजीनियर - 8 पद
• डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल) बॉयलर और ऑक्सिलीयर - 1 पद
• डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल) ऐश सिस्टम - 1 पद
• डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल) - टर्बाइन, औक्स और बीओपी - 1 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (केमिस्ट) - 1 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) सीपीपी - 2 पद
डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• डिप्टी जनरल मैनेजर (फ्यूल मैनेजमेंट) - मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन में स्नातक की डिग्री या न्यूनतम 60% अंक के साथ समान योग्यता हो.
• सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) - शिफ्ट इन चार्ज- मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन या समकक्ष में बैचलर डिग्री.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
OPGCL में डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 13 दिसम्बर 2017 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
OPGCL भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation