ओडिशा ट्राइबल एम्पोवरमेंट एंड लाइवलीहुड (ओटीईएलईपी) ने अकाउंट-कम-डाटा मैनेजमेंट सहित अन्य 12 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 04 अगस्त 2017 को आयोजित होगी जिसमे योग्य उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
•वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 04 अगस्त 2017
रिक्ति विवरण
- एक्सपर्ट (लैंड एंड वाटर मैनेजमेंट) - 04 पद
- एक्सपर्ट (लाइवलीहुड-कम-सोशल) -04 पद
- अकाउंट-कम-डाटा मैनेजमेंट - 04 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
एक्सपर्ट (लैंड एंड वाटर मैनेजमेंट): संबंधित विषय में ग्रेजुएट/बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए, इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता से संबंधित विस्तृत योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से
आयु सीमा: 21 से 45 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2017 (शुक्रवार) को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं- कांफ्रेंस हॉल, इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी, (आई टीडीए),ओडिशा ट्राइबल एम्पोवरमेंट एंड लाइवलीहुड (ओटीईएलईपी), बल्लीगुडा -762103, जिला कंधमाल.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation