इंजीनियरिंग और चिकित्सा के अलावा विज्ञान के छात्रों के लिए अन्य करियर विकल्प

एक समय था जब इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के बीच सनक चरम सीमा पर थी l पर अब जमाना बदल गया है बहुत से विज्ञान पृष्ठभूमि के छात्र अपनी क्रिएटिविटी और दिलचस्पी के अनुसार कोर्स चुनते है जिनमें व्यापक दायरे भी होते है l इस आर्टिकल के द्वारा आइए जानते है कुछ ऐसे ही कोर्सेज के बारें में l

Jul 4, 2017, 09:40 IST

इंजीनियरिंग और चिकित्सा के अलावा विज्ञान के छात्रों के लिए अन्य कैरियर विकल्पएक समय था जब इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों (विशेष रूप से विज्ञान पृष्ठभूमि) के बीच सनक चरम सीमा पर थी l शायद यह बताने की ज़रूरत नहीं है की पहले जब कोई छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करता था तो आस पड़ोस में उसका कद ऊँचा हो जाता था क्यूँकि ये दोनों उस ज़माने में शानदार करियर ऑप्शन थे l अब जमाना बदल गया है और अब इंजीनियरिंग व मेडिकल पाठ्यक्रमों का महत्व उतना नही रहा जितना पहले था l अब बहुत से विज्ञान पृष्ठभूमि के छात्र अपनी क्रिएटिविटी और दिलचस्पी के अनुसार कोर्स चुनते है जिनमें व्यापक दायरे भी होते है l हालाँकि अभी भी ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों को प्राथमिकता देते हैं l

गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान (पीसीएम) या जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान (पीसीबी) जैसे विषयों के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र ज्यादा लाभ में होते हैं क्यूँकी वो 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल के आलावा करियर के अन्य विकल्प भी चुन सकते है l

इस आर्टिकल में हमने युवा छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और चिकित्सा से अलग कुछ लोकप्रिय करियर विकल्प सूचीबद्ध किए है जिनमे अथाह संभावनाए है

1. बैचलर ऑफ़ साइंस (बीएससी)

यदि आपने पीसीएम या पीसीबी विषयों के साथ 12वीं पास किया है अथवा इन विषयों से संबंधित डिग्री कोर्स करने में दिलचस्पी रखते हैं तो बैचलर ऑफ साइंस में कुछ नए और ख़ास विकल्प इस प्रकार हैं:

बीएससी इन एनीमेशन और मल्टीमीडिया

बीएससी इन एनीमेशन और मल्टीमीडिया भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय करियर विकल्प के  रूप में विकसित हुआ है। फिल्म निर्माताओं और एनीमेशन कंपनियां इस क्षेत्र में काफी अधिक निवेश कर रही हैं। एनीमेशन और मल्टीमीडिया स्नातक का शुरआती मासिक वेतन 15,000 से 20,000 रूपये हो सकता है l जो कि व्यक्तिगत अनुभव और कंपनियों के मानक के साथ बढ़ता रहता है।

बीएससी इन एविएशन

इस में छात्र उड़ान में सक्षम मशीनों (जैसे विमान, हेलीकॉप्टर, ग्लाइडर आदि) के डिजाइन और संचालन से संबंधित कोर्सो का अध्ययन करते है । इस कोर्स को करने के बाद छात्र फ्लाइट अटेंडेंट, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, कार्गो प्रबंधक, एयरपोर्ट ग्राउंड ड्यूटी मैनेजर इत्यादि पोस्ट पर किसी कंपनी में काम कर सकता है l

इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस

बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन

इस कोर्स को करने के बाद एक छात्र के पास नागरिक उड्डयन, भारतीय टेलीफोन उद्योग, टेलीग्राफ विभाग, रेलवे, डीआरडीओ, दूरसंचार इत्यादि क्षेत्रों में काम करने  के भरपूर अवसर होते है। एक नए कर्मचारी के लिए प्रारंभिक वेतन 10,000 रुपये से शुरू होता है। जो प्रदर्शन और वरिष्ठता के अनुसार बढ़ता हैl

बीएससी इन नॉटिकल साइंस

इस कोर्स में छात्र समुद्र से जुड़े विज्ञान के बारे में पढ़ते हैं l इस कोर्स को करने के बाद एक छात्र के पास रोमांच और अच्छे पैकेज वाली जॉब मिलने की अपार संभावनाएं होती है l यह कोर्स करने के बाद छात्र एक नेविगेशन अधिकारी के तौर पर या मर्चेंट नेवी जहाजों में किसी अच्छी पोस्ट पर काम कर सकते है l इसमें प्रारंभिक वेतन 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक होता है जो वरिष्ठता के अनुसार बढ़ता है l

बीएससी इन बायो-टेक्नोलॉजी

यह एक नया कोर्स है जो इंजीनियरिंग और जीव विज्ञान दोनों विषयों के संयोजन से बना है l  जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाये आने वाले वर्षों में बढ़ने वाली है l सर्वे और अनुमानों की मानें तो बायोटेक क्षेत्र में लाखों नौकरियों जल्द आने वाली हैं l इस कोर्स के पूरा करने के बाद छात्र किसी औषधि कंपनी में काम करता सकता है जहाँ उसका शुरूआती वेतन 20,000 रुपये प्रतिमाह हो सकता है l

पार्ट टाइम जॉब्स जिनके बारे में हर छात्र को पता होना चाहिये

ऊपर दिए गए बीएससी पाठ्यक्रमों के आलावा छात्र नीचे दिए गए अन्य आकर्षक कैरियर विकल्प भी चुन सकते हैं l

2. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर

इस कोर्स की अवधि 5 साल की होती है l इस कोर्स में छात्र भवनों की निर्माण योजना, वाणिज्यिक ढांचे, संरचनाओं आदि के बारे में पढ़ते हैं l इस कोर्स को करने के बाद छात्र कई नामी गिरामी कंपनियों में बतौर मुख्य आर्किटेक्ट, सहायक वास्तुकार, संसाधन प्रबंधक, योजना और डिजाइन पेशेवर इत्यादि पोस्ट पर काम कर सकते हैं l इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति की वेतन 15,000 रुपये से शुरू होता है और 4 से 5 साल के अनुभव के बाद यह 60,000 - 80,000 रुपये या इससे भी अधिक हो सकता है।

3. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का विज्ञान के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि, विज्ञान के छात्र भी इस 3 साल के कोर्स को कर सकते हैं। इसकी समाप्ति के बाद छात्र एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) भी कर सकता है जो कि दो साल का मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम है। बीबीए करने के बाद छात्र एच आर मैनेजमेंट, मटीरियल मैनेजमेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव रोल्स इत्यादि से जुड़ी जॉब प्रोफाइल में काम कर सकते हैl इस कोर्स को करने के बाद ज़्यादातर रोजगार अवसर निजी क्षेत्र में होते हैं। इसमें शुरूआती सैलरी 15,000 रुपये से शुरू होती है जो कुछ वर्षो के अनुभव के बाद 20,000 से 25,000 रुपये तक हो जाती हैl

4. वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण

12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, गणित में अच्छे ज्ञान और अंक वाले छात्रों के लिए वाणिज्यिक पायलट भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है l

एक पायलट बनने के लिए उन्हें अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा जिसके लिए उन्हें एक फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में शामिल होना होगा। कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे तक भिन्न हो सकती है आम तौर पर, यह 2 से 3 साल तक रहता है। भारत में, शीर्ष वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण के कुछ संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं

•   A.J. Aviation Academy, Bengaluru

•   Hindustan Aviation Academy, Bengaluru

•   Rajiv Gandhi Aviation Academy, Hyderabad

•   Indian Aviation Academy, Mumbai

•   Wings College of Aviation Technology, Pune

•   Ahmadabad Aviation & Aeronautics, Ahmadabad

•   Indian Institute of Aeronautics, New Delhi

•   Kompass Aviation, New Delhi

•   Indian Institute of Aeronautical Science, Kolkata

•   National College of Aviation, Patna

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद किसी निजी या राष्ट्रीयकृत एयरलाइन कंपनियों में वाणिज्यिक पायलट के तौर पर काम कर सकते है। आमतौर पर एक वाणिज्यिक पायलट का मासिक वेतन 50,000 से 200,000 रूपये तक हो सकता है ।

5 हॉबीज़ या शौक जिनसे आप कमा सकते है पैसे और बना सकते हैं बेहतरीन करियर

5. फैशन और परिधान डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा

यह एक 3 साल का अकादमिक कार्यक्रम है जिसमें फैशन शो, स्केचिंग, डिजाइनिंग इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है और व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाता है l इस कोर्स को करने के बाद फैशन के छेत्र में अथाह करियर संभावनाएं हैं l एक फैशन डिजाइनर की मासिक वेतन या आय करीब 30,000 रुपये से शुरू होती है और यह बढ़कर लाखों तक जा सकती है l

6. कुछ अन्य डिप्लोमा कोर्स

अगर आप मेडिकल या इंजीनियरिंग के डिग्री कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाए तो डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते है l डिप्लोमा कोर्से करने के बाद अगर आप डिग्री कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है l

आप डिग्री या मेडिकल या इंजीनियरिंग धाराओं में नहीं जा सकते, तो आप विभिन्न विषयों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आगे बढ़ सकते हैं । बहुत से डिप्लोमा कोर्सेज जॉब ओरिएंटेड होते है और वही कुछ डिप्लोमा कोर्सेज ऐसे होते जिन्हे करने के बाद डिग्री कोर्सेज के लिए डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है l डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि कुछ महीनों से लेकर कुछ वर्षों तक हो सकती है l नीचे कुछ ख़ास डिप्लोमा कोर्सेज जिन्हे आप विज्ञान में 12वीं पास करने के बाद कर सकते है

•   Diploma in Animation and Multimedia

•   Diploma in Print Media Journalism

•   Diploma in Event Management

•   Diploma in Fashion Designing

•   Diploma in Jewellery Designing

•   Diploma in Interior Designing

•   Diploma in Retail Management

•   Diploma in Yoga Education

•   Diploma in Education Technology

•   Diploma in Banking and Finance

•   Diploma in English Teaching

•   Diploma in Biotechnology

•   Diploma in Film making, Video production and Editing

ऊपर दिए गए डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी जॉब कर सकते हैं l आप चाहे तो नौकरी करने के साथ-साथ पढ़ाई कर सकते है और स्नातक, मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं l

कैसे पाएं नौकरी : नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण 9 टिप्स

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के आसान तरीके

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News