Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। इस बार के 8वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी छात्राओं के परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस साल कुल 8 एपिसोड होंगे, जिनमें सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां जीवन और शिक्षा के विभिन्न विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगी। कार्यक्रम में 36 छात्र होंगे, जो राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों से आएंगे।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: PM Modi ने छात्रों के सवालों का ऐसे दिया जवाब, केरल की आकांक्षा ने सुनाई कविता
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद हैं। छात्र पीएम मोदी और अन्य मशहूर लोगों से सवाल पूछ रहे हैं। यह आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने पीएम मोदी से कौन-कौन से सवाल किए और उनके जवाब कैसे दिए, इसकी सभी जानकारी यहां देखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation