Rajasthan Board 10th, 12th Results 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के आखिर में या जून की शुरुआत में घोषित किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की तरफ से मार्क्स अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि राजस्थान बोर्ड की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आया है. राजस्थान बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के लिए आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की तारीखों का घोषणा आज (23 मई 2022) किया जा सकता है.
Rajasthan Board Results 2022: बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के लिए 12वीं रिजल्ट 2022 डेट की घोषणा की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी महीने जारी हो सकते हैं. बता दें राजस्थान बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा चुकी हैं. इसलिए राजस्थान बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख भी बता सकता है. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड :- जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ! @Rajasthanboard #RajasthanNews #boardexams2022 #RajasthanBoard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 22, 2022
Rajasthan Board 10th Result 2022: बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल 2022 तक हुई थी. बता दें इस परीक्षा में कुल 20 लाख छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि राजस्थान बोर्ड पिछले साल परीक्षा परिणाम जुलाई में जारी किए गए थे.
Rajasthan Board 10th, 12th Results 2022 Date: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: छात्र होमपेज पर जाकर Rajasthan Board 10th, 12th Results 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट पर Click करें.
स्टेप 4: छात्र का परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र नीचे डाउनलोड पर Click कर रिजल्ट को डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं.
Rajasthan Board 12th Result 2022: परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है. बता दें साथ ही तेजी से छात्रों के अंकों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में उम्मीद है कि परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation