Rajasthan BSTC Pre DELed Syllabus 2026: यहाँ चेक करें राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Dec 10, 2025, 14:32 IST

Rajasthan BSTC Pre DELed Syllabus 2026: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें परीक्षा के लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का पता होना चाहिए, उम्मीदवारों के लिए हम यहाँ बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का लेटेस्ट पैटर्न और सिलेबस शेयर कर रहे हैं ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी करते समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

Rajasthan BSTC Pre DELed Syllabus 2026: यहाँ चेक करें राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
Rajasthan BSTC Pre DELed Syllabus 2026: यहाँ चेक करें राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Rajasthan BSTC Pre DELed Syllabus 2026:  वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने प्रीडीएलएड 2026 सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पता होना चाहिए. ताकि वे परीक्षा की सही रणनीति बना सकें. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहाँ हम परीक्षा के लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ चेक कर सकते हैं.        

Rajasthan BSTC Pre DELED Syllabus 2026

English

राजस्थान का सामान्य अध्ययन

हिंदी

संस्कृत

मानसिक अभिक्षमता

शिक्षण अभिक्षमता

Comprehension

One Word Substitution

Proofreading

Narration

Sentence 

Completion

Prepositions

Conjunctions

Correction of Sentences

Types of Sentences

Tenses

Vocabulary

Synonym

Antonyms

Articles

Spelling Errors

ऐतिहासिक पहलू

आर्थिक पहलू

भौगोलिक पहलू

कला, संस्कृति और साहित्य पहलू

सार्वजनिक जीवन, 

सामाजिक पहलू

पर्यटन पहलू

राजनीतिक पहलू

समानार्थी शब्द

विलोम शब्द

युग्म शब्द

वाक्य निर्माण

शब्दों एवं वाक्यों में सुधार

मुहावरे और कहावतें

संज्ञा

समास

उपसर्ग

प्रत्यय

चरित्र विचार

सामान्य ज्ञान

शब्द रचना

उपसर्ग

प्रत्यय

समास

लिंग

प्रकार 

संज्ञा

समानता

भेदभाव

तर्कसम्मत सोच

संबंध

विश्लेषण

शिक्षण सीखना नेतृत्व गुणवत्ता

सामाजिक संवेदनशीलता

रचनात्मकता

संचार कौशल

व्यावसायिक रवैया

सतत एवं व्यापक मू


BSTC Pre DELEd Exam 2026 Exam Pattern 

DELED प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए 4 भागों यानी ए, बी, सी और डी आयोजित की जाती है. परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित होती है जिसमें उम्मीदवारों को कुल 600 अंकों के प्रश्नों को सॉल्व करना होता है। उम्मीदवारों को इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ आवश्यक है जो उम्मीदवारों को एक अध्ययन योजना तैयार करने में मदद करेगा और सफलता के प्रतिशत को बढाता हैI नीचे परीक्षा पैटर्न से जुड़ी कुछ बिन्दुओं पर चर्चा की गई है जिसे उम्मीदवारों को समझना आवश्यक है.   

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।

  • बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नही होगा 

  • डीएलएड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।

  • सेक्शन डी में अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी विषयों के लिए तीन उप-खंड होंगे। इसमें अंग्रेजी सभी के लिए अनिवार्य है, और अन्य दो पाठ्यक्रम पर आधारित हैं जिसके लिए उन्होंने चयन किया है


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा पैटर्न      

भाग 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

अंक 

अवधि 

ए 

मेंटल एबिलिटी 

50 

150 






3 घंटे (180 मिनट)

बी 

राजस्थान का सामान्य ज्ञान 

50 

150 

सी 

शिक्षण अभिक्षमता 

50 

150

डी 

अंग्रेजी 

20 

60 

संस्कृत 

30 

90 

हिंदी 

कुल 

200

600 

BSTC Pre DELEd Exam 2026: हाईलाइट्स 

उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2026  से जुड़ी हाईलाइट्स यहाँ चेक कर सकते हैं-

परीक्षा का नाम 

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीलिड

आयोजक विश्वविद्यालय का नाम  

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा, राजस्थान

कार्यक्रम की अवधि 

2 वर्ष 

आवेदन की अवधि 

2 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025  

परीक्षा की तिथि 

जल्द घोषित होगी   

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

परीक्षा से 10 दिन पूर्व 

ऑफिसियल वेबसाइट 

www.vmou.ac.in

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News