राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 का एग्जाम स्कीम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेब साईट https://rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से एग्जाम स्कीम चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम शेड्यूल Scheme of Examination for Raj.State & Subordinate Service Comb. Comp. (Mains) Exam, 2018 के नाम से चेक कर सकते हैं.
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की प्रीलिम्स परीक्षा इसी वर्ष माह आगस्त में आयोजित की गई. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने 980 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया आरम्भ की थी. इसके लिए 11 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसमे से राज्य सेवा के 405 पद और राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा का 575 पद हैं. इस एग्जाम के लिए आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन आरम्भ किया है.
आरएएस मेन परीक्षा में चार विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएँगे. जिसमे जनरल नॉलेज, हिंदी, इंग्लिश एवं विषय सम्बन्धी प्रश्न शामिल हैं. इस बार आरएएस परीक्षा में किए गए बदलाव के अनुसार मैथ्स सम्बंधी प्रश्न नहीं पूछी जाएँगे. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा. कुल मिलाकर यह परीक्षा 800 अंको को होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पर्सनल इंटरव्यू 100 अंक का होगा. पर्सनल इंटरव्यू एवं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेरिट के आधर पर नियुक्ति दी जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेने हेतु उम्मीदवार मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है. इन प्रमाणपत्रों के अभाव में उम्मीदवार परीक्षा से वंचित रह सकता है. उम्मीदवार निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाएँ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation