RBSE 12th Arts Result 2022, Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 (Declared): अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गया है. लगभग छह लाख से ज्यादा छात्र लंबे समय से राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स के परिणामों (Rajasthan Board 12th Arts Result 2022) का अधीरता से इंतजार कर रहे थे. बता दें जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स के परीक्षा दिए थे, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in एवं rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते है. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबरों की जरूरत पड़ेगी.
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 314016 लड़कियों ने परीक्षा पास की है. लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.21 फीसदी दर्ज किया गया. बता दें कुल पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 616745 है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीमएवं कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित होने के बाद अब आर्ट्स स्ट्रीम का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के छात्र रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. बता दें अब छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कला स्ट्रीम के रिजल्ट 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले जारी किया जा रहा है.

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड के आर्ट्स (RBSE Board 12th Arts Result) के 12वीं के छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी हैं. बता दें जो छात्र 1 या 2 विषयों में 33 फीसदी अंक लाने में हासिल नहीं हो पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
सभी छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे. राज्य शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी करने की तारीख आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की गई थी.
RBSE 12th Arts Result 2022: राज्य शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम 06 जून 2022 को दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को बहुत- बहुत शुभकामनाएं.
Rajasthan board 12th arts result 2022: रिजल्ट कैसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले छात्रों को राजस्थान शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट जाना होगा.
स्टेप 2. होम पेज पर, Rajasthan Board 12th Arts Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. इसके बाद छात्र यहां पर अपना रोल नंबर एवं अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4. इसके बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5. बता दें स्क्रीन पर 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 6. छात्र इसे चेक एवं डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
Rajasthan board result 2022: साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम
इससे पहले राजस्थान बोर्ड द्वारा साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 01 जून को घोषित किया गया था. इसमें, कॉमर्स का पास प्रतिशत 97.53 फीसदी और साइंस का पास प्रतिशत 96.53 फीसदी दर्ज किया गया था. साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए लगभग 2 लाख छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए लगभग 27 हजार छात्र शामिल हुए थे.