RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 (Declared): मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड के 5वीं एवं 8वीं के परिणाम (RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022) जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड के अनुसार पहले सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी होने वाले था. बता दें इसके बाद कुछ समय बढ़ाकर 11:30 बजे रिजल्ट घोषित किए जाने की जानकारी सामने आई थी. अब ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान बोर्ड के 5वीं और 8वीं के नतीजे दोपहर 1:00 बजे जारी कर दिया गया है.
राजस्थान बोर्ड के कक्षा 5वीं औार 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बता दें राजस्थान बोर्ड ने रिजल्ट अब दोपहर 1:00 बजे जारी किया. राजस्थान शिक्षा बोर्ड कक्षा 5वीं औार 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. राजस्थान बोर्ड 5वीं एवं 8वीं के छात्र (Rajasthan Board 5th and 8th Results 2022) इस Direct Link पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे.
RBSE Class 5th, 8th Results 2022: SMS के माध्यम से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक करें
छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्र को इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा तथा मैसेज में RJ5S या RJ8S टाइप कर स्पेस देना होगा. छात्र उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें, तथा इसे 5676750 नंबर पर भेज दें. जवाब के तौर पर आपके पास आपका परिणाम (Results) आ जाएगा.
कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMO
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से भी परीक्षा रिजल्ट देखें जा सकते हैं.
Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022: ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: छात्र होमपेज पर जाकर RBSE 5th Result 2022 या RBSE 8th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र यहां अपना रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: छात्र द्वारा सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसका प्रिंट आउट रख सकते हैं.
Rajasthan Board Result 2022: 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
इस बार राजस्थान बोर्ड ने 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल 2022 से 17 मई 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की थी. इसमें लगभग 25 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. बता दें ऐसे में लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है.
Rajasthan Board 5th Result 2022: कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं को भी पास करने के लिए, छात्रों को हरेक विषय के साथ-साथ ओवरऑल कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation