RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 8 जून 2022 को कक्षा 5वीं (5th Class) और कक्षा 8वीं (8th class) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड (RBSE) द्वारा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके साथ ही एक और प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम अब बोर्ड के पूर्व निर्धारित ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं जारी होकर education.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि कक्षा 5वीं में करीब 14.53 लाख स्टूडेंट्स और कक्षा 8वीं में लगभग 12.63 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य के 6 हजार से भी अधिक केन्द्रों में किया गया था. आज लगभग 27 लाख से भी अधिक छात्रों का परिणाम बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. इस प्रकार आज लाखों परीक्षार्थी के साथ-साथ उनके अभिभावकों के इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हुयी.
बता दें कि RBSE द्वारा कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तकऔर कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 मई, 2022 तक संपन्न कराया गया था.
स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पेज से भी RBSE 5th Class Result 2022 एवं RBSE 8th Class Board Result 2022 चेक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation