गर्मियों की छुट्टियां आते ही स्टूडेंट्स ऐसे कई तरीके तलाशने लगते हैं जिनसे उनका टाइम पास होने के साथ उन्हें कोई नई जानकारी भी मिल जाए. स्टूडेंट्स यह भी चाहते हैं कि गर्मियों की छुट्टियों में वे अपना भरपूर मनोरंजन कर लें. अब, रोज़ाना कोई नई मूवी देखना या फिर, हरेक सप्ताह आउट-ऑफ़-स्टेशन जाना तो किसी के लिए भी संभव नहीं होता है. फिर, हमारे पेरेंट्स, दोस्त या स्कॉलर्स अक्सर यह कहते हैं कि, किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. हम अच्छी किताबों के साथ अपने घर या बाहर कहीं भी काफी अच्छा समय बिता सकते हैं. इन गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट्स के पास काफी समय होगा कि वे जो काम करना चाहें, वह कर लें. इसलिए, अपनी गर्मी की छुट्टियों में ये खास किताबें पढ़ें और कुछ अच्छी किताबें पढ़ने का आनंद लेने के साथ ही अपना ज्ञान भी बढ़ाएं.
तेनालीराम (टेल्स ऑफ़ विट एंड विजडम)
इस किताब में कहानी का स्टाइल काफी अलग है. कहानी की शुरुआत 2 बच्चों की आपस की बातचीत से होती है. छोटी लड़की तो खुद इस किताब की राइटर है और छोटा लड़का खुद तेनाली रामा का वंशज है. यह किताब छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गई है लेकिन बड़े लोगों को भी यह किताब पढ़ने में इंटरेस्टिंग लगेगी. 16वीं सदी में दक्षिण भारत में स्थित विजयनगर के राजा कृष्ण देवराय के दरबार में तेनालीराम भी थे जो सबसे प्रमुख और अक्लमंद दरबारी थे. तेनालीराम को विजयनगर राज्य के चाणक्य के रूप में भी देखा जाता है जिनकी सलाह और अक्लमंदी से कई बार विजयनगर की रक्षा हुई और राज्य का सम्मान भी काफी बढ़ा. तेनालीराम के जीवन से जुड़े कई इवेंट्स को कहानी के रूप में इस किताब में बताया गया है जिससे हमें उस समय की इंडियन हिस्ट्री की भी अच्छी जानकारी मिलती है.
आप मज़ेदार किस्सों और उपयोगी सलाहों से भरी यह किताब केवल 117 रुपये में खरीद सकते हैं और अपने मनोरंजन के साथ उस समय की इंडियन हिस्ट्री के बारे में भी अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
गौतम बुद्ध: दी लार्ड ऑफ़ विजडम
जिन स्टूडेंट्स को स्पिरिचुअलिज्म में इंटरेस्ट है और वे मन की शांति के साथ ही जीवन जीने का सही तरीका भी जानना चाहते हैं, उन स्टूडेंट्स के लिए यह किताब काफी फायदेमंद साबित होगी. इस किताब में राजकुमार सिद्धार्थ के गौतम बुद्ध बनने की कहानी है. गौतम बुद्ध की टीचिंग को भारत, चीन और जापान के साथ कई देशों में फ़ॉलो किया जाता है.
जल्दी करें! आप गौतम बुद्ध: दी लार्ड ऑफ़ विजडम किताब केवल 110 रुपये में खरीदें और इन गर्मी की छुट्टियों में अपना ज्ञान बढ़ाएं.
कल्पना चावला: ए लाइफ
भारत में जन्मी कल्पना चावला नारी शक्ति का एक खास उदाहरण बन चुकी हैं. भारत के हरियाणा राज्य की एक कंजरवेटिव फैमिली में पैदा होने के बावजूद कल्पना चावला ने अपने सपनों का आकाश छू लिया. अपनी मेहनत, लगन और हिम्मत के बूते पर वे दो बार स्पेस में जाने वाली भारत की पहली महिला एस्ट्रोनॉट थीं. यह कल्पना चावला के जीवन पर लिखी गई एक बेहतरीन किताब है जिसे पढ़कर स्टूडेंट्स और महिलाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी. आप यह किताब अपनी मदर, सिस्टर, फ्रेंड्स और डॉटर्स को भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस किताब की कीमत भी काफी कम है.
आप तुरंत कल्पना चावला: ए लाइफ किताब मात्र 83 रुपये में ऑनलाइन मंगवा लें.
मेरी जीवन यात्रा (हिंदी)
हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलम के जीवन पर आधारित यह किताब सभी स्टूडेंट्स और अन्य पुस्तक प्रेमियों के लिए बहुत प्रेरणादायक है. यह किताब एक ‘आत्मकथा’ है जिसमें डॉ. कलाम ने कई किस्सों के जरिये अपने जीवन के खास पलों को याद करके हमारे साथ साझा किया है. उन्होंने इस किताब में बंगाल की खाड़ी के पास एक छोटे से गांव में बिताये अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों के साथ एक वैज्ञानिक और फिर भारत का राष्ट्रपति बनने तक के सफर का वर्णन बड़े ही सरल और स्पष्ट शब्दों में किया है. यह किताब उनके पर्सनल एक्सपीरियंसेज की एक सच्ची कहानी है जिसे पढ़ने में आपको काफी आनंद आएगा और आपको अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा और उत्साह भी मिलेगा.
जल्दी करें और सिर्फ 113 रुपये में यह डॉ. कलाम द्वारा लिखी मेरी जीवन यात्रा (हिंदी) किताब खरीद लें.
आप ऐसे अनेक इंटरेस्टिंग और लेटेस्ट आर्टिकल्स हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation