RPSC School Lecturer Admit Card, City Slip 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड 2024 जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने स्कूल लेक्चरर पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी इस लेख में परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और सिटी स्लिप से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RPSC School Lecturer Exam Date 2024 OUT
हाल ही में जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) 2024 का परीक्षा 17 नवंबर को एक पाली में यानि सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक और 18 से 21 नवंबर तक दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यहां क्लिक करें | ऑफिशियल नोटिस पीडीएफ |
RPSC School Lecturer Admit Card 2024 Kab Aayega?
उम्मीदवार उक्त परीक्षा के राजस्थान संस्कृत एजुकेशन स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड 14 नवंबर 2024 (गुरुवार) को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे। इसलिए बिना किसी देरी के अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। उम्मीदवारों को उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु OMR Answer Sheet के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
RPSC School Lecturer City Slip 2024 Date
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2024 की सिटी स्लिप जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। उम्मीदवार उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी 10 नवंबर 2024 से SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।
RPSC Admit Card 2024 Download Link
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर (आवेदन संख्या) एवं जन्म तिथि के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके तथा Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल लिंक का चयन करके भी संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जाँच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
परीक्षार्थियों को पहचान के लिए अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर आना चाहिए। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुराना या अस्पष्ट है, तो उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जैसे अन्य मूल फोटो पहचान प्रमाण के साथ परीक्षा केंद्र पर आना चाहिए, जिसमें नवीनतम और स्पष्ट रंगीन फोटो हो। साथ ही एडमिट कार्ड पर नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो चिपकाना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में, उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ जारी किए गए आवश्यक निर्देशों को अवश्य पढ़ना चाहिए।
RPSC School Lecturer Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करें?
RPSC स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स यहां देखें:
- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर "Admit Card" या "Important Links" सेक्शन खोजें
- "School Lecturer 2024 Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन के लिए निम्न जानकारी भरें:
- आवेदन संख्या (Application Number)
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- कैप्चा कोड (Captcha Code)
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation