RRC Prayagraj Apprentice Bharti 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC) के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन प्रयागराज ने अपरेंटिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये अपरेंटिस भर्तियाँ 1679 पदों पर की जानी हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है। पात्र उम्मीदवार RRC प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRC Prayagraj Apprentice Bharti 2024: हाईलाइट्स
आर्गेनाइजेशन | भारतीय रेलवे |
जोन | उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन प्रयागराज |
रिक्ति का नाम | अपरेंटिस |
रिक्तियों की संख्या | 1679 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 16 सितम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | rrcpryj.org |
RRC Prayagraj Apprentice Bharti 2024: पात्रता
पद का नाम | आयुसीमा | शैक्षिक योग्यता |
अपरेंटिस | 15 से 24 वर्ष | 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में आईटीआई |
RRC Prayagraj Apprentice Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया
आरआरसी एनसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
- चरण-1: आरआरसी एनसीआर की वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं
- चरण-2: “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
- चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
- चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- चरण-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें
RRC Prayagraj Apprentice Bharti 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है. उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क चेक कर सकते हैं-
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 100 रु. |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला | कोई शुल्क नहीं |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation