प्रत्येक वर्ष देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए लाखों विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE(JEE Main and JEE Advanced) और विभिन्न राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे UPSEE, WBJEE इत्यादि देते हैं, किंतु कुछ विद्यार्थी ही इसमें सफल हो पाते हैं |
कोई भी विद्यार्थी बिना self study के कोई भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को crack नहीं कर सकता | इस लेख में हम आपको self study किए बिना विद्यार्थी IIT JEE की प्रवेश परीक्षा क्यों नहीं crack कर सकते, ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:
1. विद्यार्थिओं की सोच का स्तर नहीं बढ़ पाता:
कुछ विद्यार्थी topic को अपनी कक्षा में समझ तो लेते हैं, किंतु वे घर जा कर उस topic को स्वयं से नहीं पढ़ते | इसके कारण उनका concept ढंग से clear नहीं हो पाता और वे अपनी सोच के स्तर को भी नहीं बढ़ा पाते |
जैसे अगर किसी विद्यार्थी ने अपनी कक्षा में Physics का कोई concept समझा, किंतु उसने स्वयं उस concept को नहीं पढ़ा और उस पर based प्रश्न नहीं किए तो परीक्षा में भी उसे प्रश्न हल करने में परेशानी होगी |
एक बार में Crack करना है JEE तो ज़रूर पढ़े ये लेख
2. विद्यार्थी किसी भी पढ़े हुए topic को लम्बे समय तक नहीं याद रख पाते:
कुछ विद्यार्थी किसी topic को समझने के बाद उसे समय-समय पर स्वयं नहीं दोहराते जिससे उनके लिए IIT JEE की परीक्षा के दौरान उस topic को recall कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और उनसे आते हुए प्रश्न भी छूट जाते हैं |
3. विद्यार्थी स्वयं के द्वारा Chapter notes/study notes नहीं बना पाते:
जैसा कि हम सब जानते हैं कि Chapter notes/study notes किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं | IIT JEE की परीक्षा के कुछ दिन पहले हम किताबों से पढ़ाई नहीं कर सकते क्योंकि हम कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा topics पढ़ना चाहते हैं | अगर हम self study नहीं करेंगे तो हम Chapter notes/study notes भी नहीं बना पाएँगे |
Offline Exam में OMR Sheet भरने के सूपर मंत्र
4. विद्यार्थी परीक्षा में time management नहीं कर पाते:
विद्यार्थिओं को परीक्षा से पहले self study के दौरान practice paper अटेम्पट करने चाहिये जिससे वे आसानी से परीक्षा में paper को अच्छे से अटेम्पट कर पायें | कुछ विद्यार्थी practice paper solve नहीं करने के कारण परीक्षा में time management नहीं कर पाते और IITJEE की परीक्षा को crack करने में असफल हो जाते हैं |
5. विद्यार्थिओं में परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास की कमी रहती है:
किसी भी परीक्षा को crack करने के लिए आत्मविश्वास बहुत ज़रूरी होता है, जब तक विद्यार्थिओं में आत्मविश्वास नहीं होगा वे परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पायंगे | अगर कोई विद्यार्थी किसी topic को कक्षा में पढ़ने के बाद स्वयं नहीं पढ़ता तो वह IIT JEE की परीक्षा के दौरान हमेशा डरा हुआ महसूस करता है और उसमें आत्मविश्वास की कमी रहती है |
सारांश:
सभी विद्यार्थिओं को कुछ भी पढ़ने के बाद घर जा कर उस topic को स्वयं पढ़ना चाहिए | ऐसा करने से उनका concept बहुत अच्छे से clear हो जाएगा और परीक्षा में उन्हें उस topic से आये प्रश्न को हल करने में परेशानी भी नहीं होगी |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation