आजकल हरेक आयु वर्ग के लोग अपने विभिन्न पर्सनल और प्रोफेशनल कामकाज के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स भी सोशल मीडिया के प्रभाव से अछूते नहीं हैं और अपने कई प्रोजेक्ट्स और जॉब प्रोफाइल के लिए फेसबुक, इन्स्टाग्राम, लिंकडिन और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के सारे बेहतरीन फ़ीचर्स का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स किसी भी इंसान को शोहरत की बुलंदियों पर रातों-रात पहुंचा देते हैं. आप भी रोज़ाना कितने ही ‘वायरल वीडियोज़’ देखते होंगे. कभी-कभी ये वायरल वीडियोज़ कुछ लोगों की इमेज बिगाड़ भी देते हैं. लेकिन आजकल के इस इंटरनेट और डिजिटल युग में हम सोशल मीडिया के लगातार बढ़ते हुए महत्त्व को नकार नहीं सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर आम जनता भी समाज और व्यवस्था के प्रति अपनी शिकायतें या फिर, हमारे समाज और देश के लिए महत्त्वपूर्ण विभिन्न मसलों पर अपने विचार दिन-रात पोस्ट कर रही हैं ताकि समाज और व्यवस्था में मनोवांछित सुधार और बदलाव लाया जा सके.
सोशल मीडिया के इस लगातार बढ़ते प्रभाव-प्रसार के कारण ही अब यह माना जाने लगा है कि हम लोग इन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बेहतरीन इस्तेमाल करके अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर फील्ड में अच्छा संतुलन कायम कर सकते हैं और मनचाही सफलता या तरक्की भी हासिल कर सकते हैं. लेकिन, यहां हमें इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि हरेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपनी खूबियां और खामियां भी हैं. इसलिए जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी व्यक्तिगत जिंदगी को खुशहाल और अपडेटेड रख सकता है, यह जरुरी नहीं कि वही प्लेटफ़ॉर्म आपके करियर संबंधी उद्देश्य भी पूरे कर सके. आसान शब्दों में, अपनी पर्सनल लाइफ के लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्स्टाग्राम या लिंकडिन का इस्तेमाल अपने करियर गोल्स हासिल करने के लिए कर सकते हैं. आप को यह जानकर भी ख़ुशी होगी कि आजकल मार्केट में कई ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से आप एक से अधिक सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपना कंटेंट, इनफॉर्मेशन या आवश्यक मटीरियल एक-साथ अपलोड और/ या अपडेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप अपना सारा कंटेंट इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख भी सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ एक बार लॉग इन करना होगा. आइये इन आर्टिकल में कुछ ऐसे ही खास टूल्स के बारे में पढ़ें जिनकी सहायता से आप सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी रीच बढ़ा सकते हैं:
ये हैं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर रिज्यूम अपलोड करने के अनेक लाभ
dlvrit
यह वेबसाइट किसी भी पावरफुल सोशल मीडिया ऑटोमेशन के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इसकी मदद से पोस्ट शिड्यूल तथा एंगेजमेंट दोनों को बहुत आसानी से मैनेज किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त अपने काम या बिजनेस के सिलसिले में टीम मेम्बर्स को जोड़ने की फैसिलिटी भी इस वेबसाईट पर मौजूद है. प्रोफेशनल तथा बिजनेस की जरूरतों के मुताबिक काम करने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है. इसे नीचे दिए गए लिंक के जरिये ओपन किया जा सकता है - https://goo.gl/dEiQDB
Choosejarvis
अगर सोशल मीडिया के जरिये आप अपने मनपसंद कंटेंट की तलाश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन एप्स की मदद ले सकते हैं. यह सोशल मीडिया पर पाठकों की एंगेजमेंट और रीच बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होता है. बहुत कम मेहनत, कम समय तथा थोड़े बहुत क्लिक्स के जरिये भी इस एप्स की मदद से सोशल मीडिया के सभी लाभों का आनंद उठाया जा सकता है. इस एप को नीचे दिए गए लिकं के माध्यम से खोला जा सकता है – https://goo.gl/qLpe77
जानिये वे 7 तरीके जिनसे छात्र उठा सकते हैं सोशल मीडिया का भरपूर फायदा
Buffer
यह एक ऐसा एप है जिसकी मदद से आप गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम तथा लिंकडिन आदि सभी प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट को एक साथ पोस्ट करके अपना समय बचाने के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा सकते हैं. इस टूल्स के लिए फ्री प्लान का ऑफर भी मौजूद है. इस एप को खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं - https://goo.gl/3LZh5j
अगर आप इन टूल्स का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल इनफॉर्मेशन को शेयर और अपडेट करेंगे तो कम समय में आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के साथ-साथ अपने कई व्यक्तिगत और करियर संबंधी मकसद पूरे कर सकेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation