South Central Railway Recruitment 2020: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने पैरामेडिकल स्टाफ जैसे कि नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट, लैब असिस्टेंट और हॉस्पिटल अटेंडेंट और सेंट्रल रेलवे में कोविड-19 रोगियों के लिए मेडिकल ऑफिसर पदों पर अस्थायी आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. पूर्व सरकारी मेडिकल ऑफिसर / केंद्रीय / राज्य सरकार / रेलवे के पूर्व पैरामेडिकल कर्मचारी भी दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2020
दक्षिण मध्य रेलवे रिक्ति विवरण:
कुल पद - 110
पैरामेडिकल स्टाफ
नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - 31
लैब असिस्टेंट - 4
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 50
डॉक्टर
स्पेशलिस्ट डॉक्टर - 9 (जनरल मेडिसिन के लिए 3, पल्मोनरी मेडिसिन के लिए 3 और एनेस्ठेटिस्ट के लिए 3)
जीडीएमओ डॉक्टर - 16 पद
दक्षिण मध्य रेलवे वेतन:
नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - 44,900 / - रुपये
लैब असिस्टेंट - 21,700 / रुपये
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 18,000 / - रुपये
स्पेशलिस्ट डॉक्टर - 95,000 / - रुपये
जीडीएमओ डॉक्टर - 75,000 / - रुपये
दक्षिण मध्य रेलवे पैरामेडिकल और डॉक्टर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट- पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ का सर्टिफिकेट एवं इंडियन नर्सिंग काउंसिल या अन्य संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन वर्ष का कोर्स किया हो या बीएससी (नर्सिंग).
लैब असिस्टेंट- साइंस में 10+ 2 एवं DMLT
हॉस्पिटल अटेंडेंट- 10वीं पास एवं आईटीआई एवं कम से कम से 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
GDMO - MBBS
स्पेशलिस्ट- MBBS एवं PG/ जनरल मेडिसिन/पल्मनरी मेडिसिन/एनेस्थेटिस्ट.
आयु सीमा:
नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - 20 से 54 वर्ष
लैब असिस्टेंट - 18 से 54 वर्ष
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 18 से 54 वर्ष
जीडीएमओ - 54 वर्ष से अधिक नहीं
स्पेशलिस्ट - 54 वर्ष से अधिक नहीं
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DMHO कुर्नूल भर्ती 2020: 107 स्टाफ नर्स, लैब-टेक्निशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
औषधि (Oushadhi) भर्ती 2020: 500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PMC भर्ती 2020: 635 स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
दक्षिण मध्य रेलवे पैरामेडिकल और डॉक्टर पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड (नीचे उपलब्ध लिंक) से 15 जुलाई 2020 तक जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation