स्पाइस बोर्ड ने ट्रेनी एनालिस्ट सहित अन्य 09 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2017 को आयोजित होने वाले वॉल्क-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2017
रिक्ति विवरण
- ट्रेनी एनालिस्ट (रसायन विज्ञान): 06 पद
- ट्रेनी एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजी): 02 पद
- सैंपल रिसीप्ट डेस्क ट्रेनी: 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
- ट्रेनी एनालिस्ट (रसायन विज्ञान): उम्मीदवारों को केमिस्ट्री / फ़ूड केमिस्ट्री / एप्लाइड कैमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री/फ़ूड टेक्नोलोजी में एमएससी होना चाहिए.
- ट्रेनी एनालिस्ट (माइक्रोबायोलॉजी): माइक्रोबायोलॉजी / फ़ूड माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में में एमएससी होना चाहिए.
- सैंपल रिसीप्ट डेस्क ट्रेनी: विज्ञान / कला / वाणिज्य में स्नातक के साथ ही कंप्यूटर डेटा प्रविष्टि का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2017 को स्पाइस बोर्ड के रीजनल ऑफिस , चुतुगुंटा केंद्र, जीटी रोड, गुंटूर, आंध्र प्रदेश - 522 004 में वॉल्क-इन- इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
*
-------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation