SSC 57000 GD Constable 2017 नोटिफिकेश का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की इंतजार की घड़ियां अभी समाप्त नहीं होने वाली हैं ....जी हाँ कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर निर्धारित 5 अगस्त 2017 को कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2017 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. साथ ही, SSC 57000 GD Constable 2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी 05 अगस्त से आरंभ होने थे.
जैसा कि आप जानते हैं कि अंतिम बार यह परीक्षा 2013 में हुई थी और लगभग 4 सालों के बाद अभ्यर्थियों को यह मौका मिला है इसलिए इस अवसर को किसी भी चूक से गंवाना आपके सपने को साकार होने से रोक सकता है.
हम आपको 10 ऐसी महत्वपूर्ण इंफार्मेशन दे रहे हैं जिससे आपको एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2017 के संबंध में अपडेट रहने की आवश्यकता है.
1. एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2017: महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगा और उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के लिए वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए इन तिथियों को याद रखें-
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 05 अगस्त 2017
आवेदन की अंतिम तिथी : 04 सितंबर 2017
परीक्षा की तिथि: 30 जनवरी 2018 से 05 फरवरी 2018
2. आवेदन कैसे करें:
एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना को आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर 4 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
3. रिक्तियों का विवरण:
देश भर में कांस्टेबल के लिए लगभग 57,000 रिक्तियां होने का चांस है जो आईटीबीपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी संगठनों में भरे जायेंगे.
4. पात्रता मानदंड:
खास तौर पर ऐसे परीक्षा में जहाँ न केवल लिखित बल्कि शारीरिक मापदंड और फिजिकल टेस्ट भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है, आपके लिए यह आवश्यक है कि आप इन सभी के लिए अभी से ही तैयारी आरंभ कर दें.
5. चयन प्रक्रिया:
अंतिम रूप से चयन के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल स्टैण्डर्ड/फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आदि से भी गुजरना होता है.
6. शारीरिक मापदंड:
(ए) उंचाई
SSC Constable (GD) 2017: ऑफिशियल नोटिफिकेशन, ऑनलाइन अप्लीकेशन, स्टडी मैटेरियल, टिप्स
| न्यूनतम उंचाई |
पुरुष | 170 सेंटीमीटर |
महिला | 157 सेंटीमीटर |
(बी) सीना का माप (सिर्फ पुरुषों के लिए )
| बिना फुलाए |
| 80 सेंटीमीटर |
न्यूनतम फुलाव- 5 सेंटीमीटर होना चाहिए. |
|
(सी) भार
- पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए
मेडिकल स्टैण्डर्ड के लिए तय मानदंडों के अंतर्गत ऊंचाई और उम्र के अनुसार होना चाहिए.
7. फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट:
शारीरिक मानदंड की जांच में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होता है. इसके लिए सामान्य उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के अंतर्गत निम्न इवेंट में क्वालीफाई करना आवश्यक होता है..
| पुरुष उम्मीदवार | महिला उम्मीदवार |
दौड़ | 5 किलोमीटर, 24 मिनट में | 1.6 किलोमीटर,8.5 मिनट में |
8. लिखित परीक्षा:
फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है. लिखित परीक्षा जो एक ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर पर आधारित होगा जिसमे कुल 100 प्रश्न होंगे और इसके लिए आपको 100 अंक निर्धारित हैं.
9. लिखित परीक्षा स्वरुप और परीक्षा योजना
| विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | टोटल टाइम |
पार्ट-ए | जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग | 25 | 25 |
|
पार्ट-बी | जेनरल नॉलेज और जेनरल अवेयरनेस | 25 | 25 | 2 घंटा |
पार्ट-सी | एलीमेंट्री मैथमेटिक्स | 25 | 25 |
|
पार्ट-डी | इंग्लिश/हिंदी | 25 | 25 |
|
10. फाइनल सेलेक्शन लिस्ट: उम्मीदवारों के चयन के लिए फाइनल लिस्ट प्रत्येक राज्य में अलग-अलग श्रेणी के योग्यता के आधार पर तैयार किया जाएगा.
SSC मॉडल पेपर | सैंपल क्वेश्चंस
SSC एग्जाम स्टडी क्वेश्चन पेपर
---
संबंधित सरकारी नौकरियां
-
झारखण्ड में 690+ पुलिस रेडियो ऑपरेटर जॉब्स; महिलाओं के लिए 229 पद आरक्षित
-
MP व्यापम में सूबेदार एवं सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2017, 611 पदों हेतु करें अप्लाई
-
13600+ पुलिस भर्ती: सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल के पदों ऑनलाइन आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation