SSC GD Constable Exam Date 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब इस भर्ती परीक्षा के लिए अपने कैलेंडर को चिह्नित कर सकते हैं।
SSC GD Constable Exam Date 2024
SSC आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली है। आधिकारिक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा शेड्यूल नोटिस नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें।
| SSC GD Constable Exam Notice PDF |
एसएससी जीडी सीबीटी एग्जाम 160 अंकों (80 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक) के लिए आयोजित होगा और परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। परीक्षा में 4 भाग शामिल होंगे- भाग ए सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning), भाग बी सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (general knowledge and general awareness), भाग सी प्रारंभिक गणित (Elementary Mathematics) और भाग डी अंग्रेजी/हिंदी है।
परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी: असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव होगी। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।
कब आएगा SSC GD Admit Card 2024?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित कर दी हैं, जो 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। आमतौर पर, परीक्षा के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परीक्षा तिथि से 7-10 दिन पहले जारी किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में उपलब्ध होंगे।अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर जाकर अपने क्षेत्रीय वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation