कॉलेज की पढ़ाई करते समय कैसे करें पार्ट टाइम जॉब को मैनेज ?

ज्यादातर छात्रों का कॉलेज जीवन संघर्षपूर्ण होता है. कुछ छात्र तो न्यूनतम बजट में ही अपने सारे खर्चे को मैनेज करने के लिए मजबूर होते हैं.

Tips for balancing College Studies and Part - Time Job
Tips for balancing College Studies and Part - Time Job

ज्यादातर छात्रों का कॉलेज जीवन संघर्षपूर्ण होता है. कुछ छात्र तो न्यूनतम बजट में ही अपने सारे खर्चे को मैनेज करने के लिए मजबूर होते हैं. बहुत अधिक ट्यूशन फी तथा कॉलेज में पढ़ाई के लिए लिए गए लोन को चुकाने के साथ साथ अपने दैनिक खर्चे को मैनेज करने के लिए स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम जॉब तलाशनी पड़ती है. अब ये अलग बात है कि कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें अपने कैम्पस में ही कॉलेज के वर्क  पॉलिसी के तहत काम मिल जाता है, लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है. अन्य छात्रों को कैम्पस से बाहर अपने विकल्प की तलाश करनी पड़ती है. ज्यादातर नियोक्ता स्टूडेंट्स की समस्याओं को समझने में समर्थ नहीं होते हैं तथा उनमें संवेदनशीलता की कमी पाई जाती है. फलतः स्टूडेंट्स कॉलेज की पढ़ाई करते वक्त पार्ट टाइम जॉब के साथ बैलेंस स्थापित नहीं कर पाते हैं. कुछ स्टूडेंट्स तो अपनी वित्तीय समस्याओं के कारण फुल टाइम जॉब भी करते हैं. इससे न सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है बल्कि इसका असर उनके भविष्य पर भी पड़ता है. यदि कॉलेज स्टूडेंट के रूप में आप यह चाहते हैं कि आप पार्ट टाइम जॉब के साथ साथ अपनी पढ़ाई भी बिना किसी व्यवधान के कर सकें तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर करना चाहिए जिसका जिक्र आगे किया गया है.

Career Counseling

किसी फ्लेक्सिबल जॉब की तलाश करें

जॉब की इन्टरव्यू देते समय या फिर नौकरी की शुरुआत करने से पहले नियोक्ता से स्पष्ट कर ले कि वह एक छात्र के रूप में आपकी स्थिति तथा प्राथमिकताओं को तरजीह देगा. यदि आपके लिये वह काम के घंटों में फ्लेक्सिबिलीटी के लिए राजी होता है तो यह आपके लिए हर परिस्थिति में लाभदायक होगा. नियोक्ता से यह भी जानने की कोशिश करें कि फूर्सत के पलों में पढ़ाई करने पर उसे कोई एतराज तो नहीं है ?

प्रारम्भिक दौर में अपने काम को लेकर ज्यादा टेंशन न लें

चूँकि कॉलेज के स्टूडेंट्स की लगभग पहली जॉब होती है जिस कारण वो अपना इम्प्रेशन जमाने के लिए शुरूआती दौर में बहुत काम करते हैं तथा निर्धारित काम को समय से पहले ही पूरा कर देते हैं. इतना ही नहीं कभी कभी वे काम को लेकर टेंशन में भी आ जाते हैं. लेकिन जब उनके ऊपर परीक्षाओं का बोझ होता है,तो वे उतना आउटपुट नहीं दे पाते एवं नियोक्ता के डिमांड के अनुरूप रीजल्ट डेलिवर नहीं कर पाते हैं. इसलिए काम में हमेशा स्थिरता बनाये रखें एवं टेंशन कभी भी मत लें.यदि आपको किसी पार्ट टाइम जॉब को करने में जरुरत से ज्यादा टेंशन हो रही है तथा आपकी पढ़ाई भी उससे कुछ हद तक प्रभावित हो रही है तो बेहतर होगा कि आप किसी अन्य पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर लें.

अपनी क्षमता के अनुरूप टारगेट सेट करें

अगर आप कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ कोई पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं,तो आपके लिए जॉब तथा पढ़ाई दोनों के लिए एक स्पष्ट और अपनी क्षमता के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें. टाइम मैनेजमेंट और अपने द्वारा किये गए कार्यों की प्राथमिकता को समझना इस दौरान बहुत आवश्यक है. अपने आप को व्यवस्थित करना, एक कार्यक्रम बनाना और प्रत्येक कार्य के लिए पर्याप्त समय आवंटित करना भी इस समय आपके रूटीन में होना चाहिए. लेकिन इन सभी बातों के दौरान हमेशा रियलिस्टिक अप्रोच ही रखें. आप के लिए जितना कर पाना संभव हो उसी के अनुरूप अपना टारगेट या गोल सेट करें.

अपने लिए भी थोड़ा समय निकालें

यह बात सही है कि आपको पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी करनी है इसलिए आपके ऊपर प्रेशर ज्यादा है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों से बिलकुल मिलना ही छोड़ दें. प्रेशर और समय की कमी के बावजूद आप अपने लिए समय निकालना नहीं भूलें. जब भी वक्त मिले अपने दोस्तों तथा परिवार वालों या फिर जिससे आपको बात करके संतुष्टि महसूस होती है उससे बीच-बीच में मिलते रहें. अगर किसी बात को लेकर उलझन हो तो आप इनसे सलाह मशविरा भी कर सकते हैं.

अपने किसी काम को करने के पीछे के मकसद को समझें

पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करते समय अक्सर आपके दिमाग में यह बात आएगी कि आखिर मैं यह सब क्यों कर रहा हूँ ? मेरा समय बर्बाद हो रहा है लेकिन दूसरे पल ही कुछ सोंचकर आप शांत होकर बैठ जाते हैं. इसलिए अपने द्वारा किसी भी किये गए कार्य के पीछे छिपे मकसद की जानकारी अवश्य रखें ताकि भविष्य में आपको कुछ बातों को लेकर निराश नहीं होना पड़े.

खाली समय का सही सदुपयोग करें

हर किसी के पास दिन के निर्धारित 24 घंटे ही होते हैं. चूँकि इस वक्त आपके पास दोहरे कार्य की जिम्मेवारी है इसलिए आप अपने समय के हर पल का सही सदुपयोग करें.जो लोग जीवन में सफल होते हैं उन्हें टाइम मैनेजमेंट की कला बहुत अच्छे तरीके से आती है. वे हर छोटे बड़े काम को अहमियत देते हुए उसे निर्धारित समय में ही पूरा करते हैं. इसके लिए वे अपने हर पल को कीमती समझते हैं. इसलिए एक कॉलेज स्टूडेंट को भी अपने खाली समय का सही सदुपयोग करना चाहिए और जो पार्ट टाइम जॉब करते हैं उन्हें तो विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखना चाहिए. 

अपनी पढ़ाई के लिए अपने नेचर और पसंद के हिसाब से रूटीन बनाएं

अगर कॉलेज में पढ़ने के साथ साथ आप पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं तो आप अपने नेचर तथा पसंद के हिसाब से अपनी पढ़ाई का रूटीन तय करें. कुछ लोग सुबह में पढ़ना पसंद करते हैं जबकि कुछ देर रात तक पढ़ना चाहते हैं. आप जिस समय भी कम्फर्टेबल हों उस समय नियमित स्टडी करें. यदि आपको ग्रुप स्टडी अच्छा लगता है तो आप अपने टाइम टेबल के हिसाब से उसके लिए भी समय निकाल सकते हैं. आप इसके लिए लाइब्रेरी भी जा सकते हैं.

पर्याप्त नींद लें

कहते हैं स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है और स्वस्थ्य रहने के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरुरी है. कॉलेज छात्र अक्सर काम के दबाव में सोना कम कर देते हैं जिसका शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. कई छात्र तो देर रात कई कप चाय पीकर अपना काम पूरा करते हैं. लेकिन हमेशा ध्यान रखिये कि सोना समय की बर्बादी नहीं है. इससे शरीर चुस्त दुरुस्त तथा उर्जावान रहता है जिससे काम करने में आलस नहीं आती है. जरा सोचिये यदि किसी भी मशीन को बिना कोई ब्रेक दिए 24x7 चलाया जाय तो वह कितने दिन तक चल पायेगा ? आपका शरीर भी एक मशीन की तरह ही तो काम करता है. इसलिए आराम करना भी जरुरी है और इसके लिए पर्याप्त नींद लें.

वस्तुतः जीवन में हर पल संतुलन और तालमेल बैठाने की आवश्यकता पड़ती है. यह बात तो सबको पता होगी कि हम अपने पिछले पैर के साथ संतुलन बैठाकर ही अपना अगला पैर आगे बढ़ाते हैं तो चल पाते हैं. अर्थात जीवन में पग पग पर संतुलन की आवश्यक्ता है.इसलिए अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं,तो ऊपर दिए गए बातों पर अमल कर इन दोनों के बीच संतुलन स्थापित कर जीवन में सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ें.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories