बहुत बार ऐसा होता है कि साल की शरुआत में हम पढ़ाई करने का प्लान करते हैं और उसके लिए तरह तरह के प्लान, time टेबल भी बनाते हैं और ऐसा करते करते 2 से 3 महीने निकल जाते हैं और हमारे ऊपर अचानक से एग्ज़ाम का प्रेशर आ जाता है l
फिर जैसे तैसे करके हम एग्ज़ाम की तैयारी करते हैं और फिर एग्ज़ाम बीतने के बाद अपने आप को तसल्ली देते हैं कि अब ऐसा नहीं करना है यानि की अब प्रॉपर तरीके से पढ़ाई करनी हैl
अपने से किये गए वादे के अनुसार हम फिर से पढ़ाई करने का प्लान बनाते हैं और पढ़ने की पूरी कोशिश भी करते हैं, मगर ऐसा करते समय हमारे मन में बहुत सारी बातें आती हैं जिसके कारण हमारी स्टडी फिर से ख़राब होने लगती हैl
तो आइये देखते हैं कि वो कौन कौन सी बातें या ख्याल हमारे मन में आते हैं जो स्टडी के रूटीन को बिगाड़ देते हैं
- यार आज तो उठने में लेट हो गया, अब क्या पढूँ
- दोपहर के खाने के बाद पढूंगा
- यार बहुत ज़यादा खाना खा लिया और नींद भी आ रही है : “अचानक किसी एक्सपर्ट की बात याद आती है कि सोने के बाद दिमाग फ्रेश होता है” और इस बात को आइडियल मानकर हम सोने का प्लान बना लेते हैं |
- सो कर उठने के बाद , हमें लगता है कि चाय का time हो गया, चलो चाय पी लेते हैं और फिर पढ़ेंगे
- यार अब तो शाम हो गयी, थोडा बाहर टहल कर आता हूँ
- थोड़ी देर पढ़ाई की और फिर ख्याल आया की चलो अब लेट night पढूंगा
- कुछ देर पढ़ने के बाद फिर नींद आने लगी और ख्याल आया की यार जल्दी सोना है क्योंकि सुबह जल्दी उठना है और पढ़ाई स्टार्ट करनी है
इन आठ फ़ार्मूलों को जानने के बाद आपको Algebra लगेगा बेहद आसान
इसी तरह हर दिन हम अपने आपसे वादा करते हैं कि कल से पढ़ाई स्टार्ट करंगे और इसी तरह हमारा समय बीत जाता है और अचानक पता चलता है कि पूरा साल ख़त्म हो गया और कुछ भी पढ़ाई नहीं की l अब हमारे पास न तो time है प्लान करने का और न ही पढ़ने का, मगर अब और कोई चारा भी नहीं है सिवाए पढ़ाई करने के l
ये वो समय होता है जब हमें पढ़ाई करना बहुत मुश्किल लगता हैl
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की ऐसे समय में आप अपनी पढ़ाई को कैसे interesting और effective बनायें
ऐसे समय में सबसे ज्यादा ज़रूरी अगर कोई चीज़ है तो वो है आपकी positive energy और उत्साह
हम सब ने PINK फिल्म ज़रूर देखी होगी जिसमें अमिताब बच्चन ने एक कविता को नरेट किया है l इसकी पहली पंक्ति ही आपके अंदर एक उत्साह और कुछ कर दिखाने का जज़्बा और जुनून पैदा कर देगी, बस फिर आप उसी जुनून के साथ अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं और जब कभी किसी तरह की नेगेटिव बात मन में आए तो इस कविता को दोबारा सुनेंl
पंक्ति कुछ इस तरह है :
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तालाश है l
समय को भी तालाश है l
तो आइये अब बात करते हैं उस टिप की जिससे आपको आपकी पढ़ाई एक खेल की तरह लगने लगेगी
गेमिफिकेसन(Gamification):
- इसका मतलब है कि आप अपनी पढ़ाई को खेल में बदल दो मतलब उसको कई लेवल में विभाजित कर दो और फिर एक एक लेवल को ख़त्म करते जाओl जब तक एक लेवल पूरा न हो, उसको पूरा करने का प्रयास करते रहो |
- जैसे आपने अगर कोई गेम की एप डाउनलोड की हो और आपको उसके फीचर के बारे में कुछ भी पता न हो तो आपको इंटरेस्ट नहीं आता और फिर धीरे-धीरे जैसे जैसे आपको गेम के फीचर पता होते जाते हैं आपको खेलने में मज़ा आने लगता है |
- ऐसे ही अगर आपका पहला लेवल है कि मुझे डेली 2 घंटे इंग्लिश पढ़नी है तो आप तब तक इंग्लिश के सब्जेक्ट के लिए दूसरा लेवल नहीं स्टार्ट कीजिये जब तक पहला पूरा न हो l इसको पूरा करना आप अपने लिए एक चुनौती बना लीजिये |
- जब आप इस पहले लेवल को कम्पलीट करंगे तो आप को पता चलेगा की इंग्लिश सब्जेक्ट की तैयारी काफी हद तक कम्पलीट हो चुकी है और ये आपके लिए बहुत ख़ुशी की बात होगी क्योंकि आप ने चुनौती को हरा दिया है |
- अब आप ऐसे ही दूसरे सब्जेक्ट्स को लेवल बनाकर तैयार कर सकते हैं |
प्रश्न पत्र को सेक्शन वाइज टारगेट करें :
अगर आप प्रश्न पत्र को हल कर रहे हों ताकि एग्ज़ाम की अच्छी प्रैक्टिस हो जाए तो इसमें भी आप लेवल बना लें |
पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्र को हल करते समय आप प्लान करें की मुझे 2 दिन में 10 साल के हर पेपर का सेक्शन A ख़त्म करना हैl ऐसा करने से आप उस सेक्शन के पैटर्न से पूरी तरह वाकिफ हो जाएंगे औए जब 2 दिन में आप इस टारगेट को ख़त्म कर लेंगें तो आपको फिर एक चुनौती को हराने का गर्व महसूस होगा जो आपके जुनून को साहस प्रदान करेगा |
अब इसी तरह आप अगले सेक्शन को पूरा करें और आप देखेंगे की काफी कम समय में आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो गयी है
इसी तरह और सारी तकनीक से आप अपनी पढ़ाई को गेम के जैसा चुनौती पूर्ण बना सकते हैं और हर चुनौती को तोड़ने पर खुद को हौसला प्रदान कर सकते हैं |
- मुझे हर दिन 2 रिफिल ख़त्म करनी है : इससे आप ज़्यादा से ज़्यादा लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं
- बुक को कम्पलीट करने का टारगेट : इससे आपकी रीडिंग कैपेसिटी काफी बढ़ जाएगी और आप कम समय में ज़्यादा कंटेंट को पढ़ पाएंगें |
नोट : हर टारगेट को ख़त्म करने के बाद आप वो काम करें जिससे आपको ख़ुशी मिलती हो जैसे कि अपने फ्रेंड्स से बात करना, कुछ अच्छी चीज़ खाना, फिल्म देखना इत्यादि |
4 आसान तरीके जिनसे आप कुछ भी याद रख सकें
सारांश : इस लेख में हमने खास तौर पे 2 चीज़ों पर फोकस किया है जिसमें पहला है कि आप अपने आपको positive energy के साथ किसी भी चीज़ को पाने का जुनून पैदा करें| फिर इसी जुनून के साथ आप अपनी पढ़ाई को कुछ ख़ास टिप्स की मदद से तरह तरह के challenges में तोड़ दें और फिर उन challenges को पूरा करने की time लाइन फिक्स करेंl
हमें आशा है कि ये लेख आपको आपकी स्टडी में काफी हेल्प करेगा l
Best of Luck!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation