वर्ष 2018 में विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालय

Feb 13, 2018, 12:54 IST

हम यहां वर्ष 2018 में विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालयों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. विश्व के ये  टॉप 10 विश्वविद्यालय आज शिक्षा, ज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जहां पढ़कर छात्र अपने अध्ययन को नये आयाम देकर अपने पेशे में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.

हम यहां वर्ष 2018 में विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालयों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. यूं तो आप और हम जिस भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं या फिर पढ़ चुके होते हैं, वही कॉलेज या विश्वविद्यालय हमें सर्वोत्तम प्रतीत होता है. हमें ऐसा लगना बिलकुल स्वाभाविक भी है. आखिर हमारा अपना कॉलेज या विश्वविद्यालय ही हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है.

लेकिन, फिर भी बहुत बार हमारे मन में यह जिज्ञासा स्वाभिक तौर पर उठती है कि वर्तमान में विश्व में कौन से ऐसे टॉप-मोस्ट विश्वविद्यालय हैं जो न सिर्फ दुनिया में शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में काफी जाने-माने हैं बल्कि जो जीवन के सभी कार्य-क्षेत्रों के विशेषज्ञों या एक्सपर्ट्स के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं क्योंकि दुनिया के अधिकांश विशेषज्ञ अक्सर इन्हीं विश्वविद्यालयों से शिक्षित या किसी न किसी रूप से संबद्ध होते हैं.

इन सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्र आजकल पूरे विश्व में नेता, अर्थशास्त्री, प्रशासक, जज, डॉक्टर, वैज्ञानिक, उद्योगपति, प्रोफेसर, रिसर्चर, चित्रकला, संगीत, नाटक और नृत्य कला विशेषज्ञ आदि बनकर अनेकानेक कार्यक्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. 

आईये सबसे पहले इन विश्वविद्यालयों के नाम और देश के बारे में जानते हैं:

वर्ष 2018 में टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची (सोर्स: क्यूएएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग)

रैंकिंग

विश्वविद्यालय का नाम

देश/ क्षेत्र

1

मस्कट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)

यूएस

2

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

यूएस

3

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

यूएस

4

कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक)

यूएस

5

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी

यूके

6

ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय

यूके

7

यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन)

यूके

8

इंपीरियल कॉलेज लंदन

यूके

9

शिकागो विश्वविद्यालय

अमेरिका

10

ETH ज्यूरिख (स्विट्ज़ फ्रेडरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी)

स्विजरलैंड

नोट: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, क्वाक्केरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा विश्वविद्यालय रैंकिंग का वार्षिक प्रकाशन है.

2018 के इन टॉप 10 विश्वविद्यालयों के बारे में संक्षिप्त जानकारी :

1. मस्कट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

अमरीका में वर्ष 1861 में अपनी स्थापना के बाद से, मस्कट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने ज्ञान को सर्वोच्च महत्व देते हुए छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में शिक्षित करने के लिए और छात्रों द्वारा चुने गए विषय-विशेष से संबंधित छात्रवृत्तियों में मार्गदर्शन देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखा है क्योंकि यह विश्वविद्यालय देश और विश्व के स्तर पर शिक्षा और शोध के क्षेत्र में कार्यरत है.

2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

अमरीका में ही वर्ष 1891 में स्थापित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्र अपने रिसर्च-विषय, शिक्षण और विकास के पथ का चयन स्वयं करते हैं.

3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड संयुक्त राज्य अमेरिका में उच्च शिक्षा का सबसे पुराना संस्थान है, जो मस्कट्स बे कॉलोनी के ग्रेट और जनरल कोर्ट द्वारा वर्ष 1636 में स्थापित किया गया था. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक कॉलेज, ग्रेजुएट स्कूल, अन्य शैक्षणिक निकाय, अनुसंधान केंद्र और संबद्ध संस्थान शामिल हैं.

4. कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) को एक स्थानीय बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञ अमोस जी थ्रूप द्वारा वर्ष 1891 में पसादेना में एक व्यावसायिक स्कूल के रूप में शुरू किया गया था. यह विश्वविद्यालय मौजूदा समय में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रौद्योगिकी संस्थानों के रूप में कार्यशील है, जो मुख्य रूप से तकनीकी कलाओं और व्यावहारिक विज्ञानों के शिक्षण के लिए समर्पित है.

5. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

वर्ष 1209 में इंग्लैंड में स्थापित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जीवन के सभी क्षेत्रों से 18,000 से अधिक छात्रों और 11,000 से अधिक कर्मचारियों, 31 कॉलेजों और 150 विभागों, संकायों, स्कूलों और अन्य संस्थानों के साथ कार्यरत है. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षण के प्रत्येक क्षेत्र को लेकर शिक्षण, प्रशिक्षण, शोध और सभी विषयों पर प्रयोग कार्य होते रहते हैं. इस विश्वविद्यालय का मिशन उत्कृष्टता के उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध के माध्यम से समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है. इस विश्वविद्यालय में गणितज्ञों और वैज्ञानिकों सहित कई सुप्रसिद्ध राजनेता, वकील, दार्शनिक, लेखक, अभिनेता और राज्य के विदेशी प्रमुख शामिल हैं.

6. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय

ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में स्थित एक प्रतिष्ठित और उच्च चयनात्मक कॉलेजिएट रिसर्च विश्वविद्यालय है जिसमें कुल 38 ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज समाविष्ट हैं, जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र और स्वशासी निकाय हैं, लेकिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी तहत काम करते हैं. ये सभी कॉलेज  विश्वविद्यालय के शिक्षण और अनुसंधान को व्यवस्थित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में लगभग 100 मुख्य शैक्षणिक विभाग हैं, जिन्हें चार प्रमुख शैक्षिक डिवीजनों - मेडिकल साइंसेज, गणित, शारीरिक और जीवन विज्ञान, मानविकी और समाज विज्ञान में बांटा गया है.

7. यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन)

यूसीएल दुनिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है जिसकी स्थापना लंदन में वर्ष 1826 में की गई थी. आज दुनिया की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए यह उत्कृष्ट शोध और अभिनव शिक्षण में संलग्न है.

8. इंपीरियल कॉलेज लंदन

इंपीरियल कॉलेज लंदन की स्थापना वर्ष 1888 में इंग्लैंड में की गई थी. यह विश्वविद्यालय विज्ञान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और व्यवसाय में उत्कृष्टता के माध्यम से समाज को लाभ प्रदान करने के एक मिशन के साथ एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय भी है.

9. शिकागो विश्वविद्यालय

शिकागो विश्वविद्यालय, हाइड पार्क, शिकागो में स्थित एक निजी, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और जातीय रूप से विविध सह-शैक्षिक अनुसंधान विश्वविद्यालय है. शिकागो विश्वविद्यालय अपनी  स्थापना के दिन से ही एक रिसर्च केंद्रित विश्वविद्यालय है जहां रिसर्च के माध्यम से शिक्षण पर बल दिया जाता है.

10. ETH ज्यूरिख (स्विट्ज़ फ्रेडरिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी)

ETH ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड शहर में स्थित एक मशहूर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना वर्ष 1855 में की गई थी. यूरोप के मध्य भाग में होते हुए भी ETH ज्यूरिख आज और कल की वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए तत्पर और अग्रणी है.

सारांश

वैसे तो हरेक छात्र की लगन और कड़ी मेहनत ही उसे किसी भी कार्यक्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती है. लेकिन निरंतर ज्ञान वर्धन और कौशल बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना बहुत अच्छा रहता है. विश्व के ये  टॉप 10 विश्वविद्यालय आज शिक्षा, ज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जहां पढ़कर छात्र अपने अध्ययन को नये आयाम देकर अपने पेशे में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.

इसलिये, आशा है कि इस आर्टिकल से मिली जानकारी आपको शिक्षा, रिसर्च और सफलता की नई ऊंचाईयों तक पहुंचने में काफी मदद करेगी.

क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आया है? इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और क्लासमेट्स के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वे भी वर्ष 2018 के टॉप-मोस्ट विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. ऐसे और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए www.jagranjosh.com/college पर विजिट करें. आप नीचे दिये गये फॉर्म में अपनी ई-मेल आईडी सबमिट करके भी अपने इनबॉक्स में सीधे ऐसे आर्टिकल प्राप्त कर सकते हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News