हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के युवा एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी एग्जाम देने के अवसर भी सीमित होते हैं. सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 21 नवंबर, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों में लगभग 4 हजार विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी है.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं –
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, असम ने स्टाफ नर्स के 500 पदों पर भर्ती के लिये जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. डाक विभाग, झारखंड सर्किल में 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 1236 पदों के लये आवेदन मांगे गए हैं. पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2018 अधिसूचना जारी की गई है. डायरेक्टरेट ऑफ़ इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस जॉब्स: आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर के 2140 पद निकले हैं. राजस्थान हाई कोर्ट ने भी सिविल जज एवं जुडिशल मजिस्ट्रेट के 35 पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 21 नवंबर, 2017
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, असम में स्टाफ नर्स की 500 वेकेंसी, आज ही करें आवेदन
डाक विभाग, झारखण्ड सर्किल में 1236 ग्रामीण डाक सेवक की वेकेंसी, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2018 अधिसूचना; 30 नवंबर तक करें अप्लाई
डायरेक्टरेट ऑफ़ इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस जॉब्स: आंगनबाड़ी में निकले 2140 पद
राजस्थान हाई कोर्ट में निकली नौकरी: सिविल जज एवं जुडिशल मजिस्ट्रेट के 35 पद
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation