लॉ एक्सपर्ट्स के लिए टॉप फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज

लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ प्रोफेशनल्स के लिए इन दिनों कई फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज हैं ताकि वे कुछ दिनों में ही अपना लीगल टैलेंट और स्किल्स बढ़ा सकें. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जरुर पढ़ें यह आर्टिकल.

Top Free Online Law Courses for Legal Experts
Top Free Online Law Courses for Legal Experts

लॉ का हमारे जीवन में अपना ही विशेष महत्त्व है. देश-दुनिया में साधारण इंसान भी क्रिमिनल और  सिविल लॉज़ के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी तो रखते ही हैं और उनका अपनी डेली लाइफ में बहुत बार इन लॉ फ़ील्ड्स से वास्ता भी पड़ता ही है. लेकिन, समय बदलने के साथ ही लॉ की फील्ड में भी अनेक स्पेशलाइजेशन्स जुड़ते चले गए और आजकल देश दुनिया में लॉ की 8 प्रमुख फ़ील्ड्स हैं जैसेकि:

  • क्रिमिनल लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • कमर्शियल लॉ
  • कॉन्स्टीट्यूशनल लॉ
  • फैमिली लॉ
  • लेबर लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ

अब लॉ की फील्ड में कुछ अन्य स्पेशलाइजेशन्स जैसेकि, बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ, पब्लिक लॉ, मीडिया लॉ, एनवायर्नमेंटल लॉ, ह्यूमन राइट्स लॉ, स्पोर्ट्स लॉ, टैक्स लॉ, इंश्योरेंस लॉ और साइबर लॉ आदि जुड़ते ही जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम लॉ एक्सपर्ट्स और लीगल प्रोफेशनल्स के लिए इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कुछ प्रमुख फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं.

Career Counseling

कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ प्रोफेशनल्स के लिए कई सूटेबल लॉ कोर्सेज उपलब्ध हैं जिनके तहत लीगल सिस्टम्स और लीगल कोड्स का इतिहास और परिभाषा समझने के साथ-साथ आप सिविल, कॉन्स्टीट्यूशनल, इंटरनेशनल और एनवायर्नमेंटल लॉज़ के बारे में भी अपना स्किल सेट बढ़ा सकते हैं. कोर्सेरा पर आपके लिए उपलब्ध प्रमुख लॉ कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

  • इंटरनेट जाइंट्स - लॉ एंड इकोनॉमिक्स ऑफ़ मीडिया प्लेटफॉर्म्स - शिकागो यूनिवर्सिटी
  • इंट्रोडक्शन टू इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉ - केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी
  • कॉपीराइट लॉ इन म्यूजिक बिजनेस - बर्कली म्यूजिक कॉलेज
  • इंट्रोडक्शन टू एनवायर्नमेंटल लॉ एंड पॉलिसी - नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी
  • सिटीजनशिप एंड रूल ऑफ़ लॉ - लंडन यूनिवर्सिटी
  • इंटरनेशनल साइबर कांफ्लिक्ट्स - स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क
  • प्राइवेट लॉ एंड डाटा प्रोटेक्शन - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
  • इंटरनेशनल लेबर लॉ - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
  • ए लॉ स्टूडेंट’स टूल किट - येल यूनिवर्सिटी
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी

एलिसन - फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए आपके देश, घर-परिवार, कम्युनिटी और ऑर्गनाइजेशन से संबंधित विभिन्न लॉ फ़ील्ड्स से संबंधित लॉ कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं ताकि आप एक बेहतर और जागरुक नागरिक बन सकें. इस साइट पर आपको कमर्शियल लॉ के बारे में भी अच्छी जानकारी मिल सकती है. एलिसन पर निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन लॉ सर्टिफिकेट कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:

  • फंडामेंटल्स ऑफ़ बिजनेस लॉ
  • अंडरस्टैंडिंग फाइनेंशल कॉन्ट्रैक्ट्स
  • इंट्रोडक्शन टू लीगल कॉन्सेप्ट्स
  • लीगल स्टडीज़ - डिप्लोमा
  • लीगल स्टडीज - एडवर्सरी ट्रायल सिस्टम
  • इंट्रोडक्शन टू क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन - प्रोसेसेज, प्रैक्टिसेज एंड थिंकिंग
  • एथिक्स इन लॉ एन्फोर्समेंट
  • इंट्रोडक्शन टू अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेज़ोलुशन
  • अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेज़ोलुशन - डिप्लोमा
  • एम्पलॉयर - एम्पलॉई लॉ

लॉ स्किल्स - फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज

यह लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ प्रोफेशनल्स के लिए एक सेल्फ़-पेस्ड इ-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है जहां आपके लिए हिंदी, इंग्लिश सहित अन्य प्रमुख रीजनल लैंग्वेजेज में 100 से अधिक सर्टिफाइड कोर्सेज हैं. कुछ लॉ कोर्सेज यहां फ्री ऑफ़ कॉस्ट हैं लेकिन अन्य प्रमुख लीगल कोर्सेज के लिए आपको निर्धारित फ़ीस देनी होगी.  इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आप निम्नलिखित कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:

  • डूइंग बिजनेस इन इंडिया - ए कम्पलीट गाइड
  • करियर्स इन लॉ - बार एंड बियॉन्ड
  • मूट प्रॉब्लम्स एंड मेमोरिअल्स - गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

भारत में उपलब्ध कुछ अन्य टॉप ऑनलाइन लॉ कोर्सेज

अब हम आपके लिए भारत में उपलब्ध कुछ अन्य टॉप ऑनलाइन लॉ कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं:

  • IPRs ऑनलाइन कोर्स - फिक्की
  • सर्टिफाइड लॉ एनालिस्ट कोर्सेज - लॉ पंडित ग्लोबल
  • ई-शिक्षक ऑनलाइन लॉ कोर्सेज - इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट
  • ऑनलाइन प्रैक्टिकल लॉयरिंग स्किल्स कोर्सेज - IALM
  • एन्हेलियन’स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स
  • ऑनलाइन कॉम्पीटिशन लॉ कोर्सेज - CIRC

भारत में प्रमुख लीगल जॉब प्रोफाइल्स

हमारे देश में लीगल एक्सपर्ट्स और लॉ प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं:

  • क्रिमिनल लॉयर
  • सिविल लिटिगेशन लॉयर
  • डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर
  • गवर्नमेंट लॉयर
  • टैक्स लॉ एक्सपर्ट
  • लीगल एनालिस्ट
  • लीगल एडवाइजर
  • लीगल जर्नलिस्ट
  • पब्लिक प्रोसीक्यूटर
  • जज

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

टॉप लॉ स्पेशलाइजेशन्स: सूटेबल लॉ स्पेशलाइजेशन करके इंडियन लॉ में बनाएं अपना करियर

जानिए लॉ में करियर बनाने के विशेष टिप्स यहां

कॉरपोरेट लॉ– करियर के विकल्प एवं अवसर

 

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play