इलाहाबाद उच्च न्यायालय, ग्रामीण बैंकों, आईटी मंत्रालय, UKPSC एवं उत्तराखंड सचिवालय, कर्मचारी चयन आयोग, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड व अन्य कई ऐसी सरकारी नौकरियां जिनके ऑफिशियल नोटिफिकेशन अगस्त 2017 के पहले हफ्ते (01-06 अगस्त) में जारी किया गया. इनमें कई महत्वपूर्ण पदों, जैसे - ग्रुप 'C' और 'D', टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट, प्राइवेट सेक्रेटरी, रेडियो ऑपरेटर, टीचर, आदि, के लिए कुल 28000 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की गयी.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 22 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आरआरबी के लिए साधारण भर्ती प्रक्रिया (CRP RRBs VI) के तहत ग्रुप 'ए' अधिकारियों (स्केल-I, II और III) और ग्रुप 'बी' कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के 14000 + पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के तहत इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने ग्रुप ए और बी के 340 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत वैसे युवा जो SSC द्वारा जारी होने वाले वेकेंसी का इन्तजार कर रहे थे, उनके लिए इस जुलाई में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है.. जी हाँ SSC ने अलग-अलग 5623 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है जो युवाओं के लिए किसी सुनहरा अवसर से कम नहीं है.
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य के लिए एडवोकेट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 26 अगस्त 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने जूनियर क्लर्क के 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त 2017 निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अगर आपकी उम्र 18-57 साल के बीच है और आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए 1325 स्पेशल टीचर जॉब्स का मौका आपके सामने है.....जी हाँ टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीआरबी), चेन्नई ने स्कूल एजुकेशन सहित अन्य विभागों में स्पेशल टीचर (फिजिकल एजुकेशन,ड्राइंग,सीविंग) के लिए रिक्त 1325 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 18 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगस्त के पहले हफ्ते निकली 28000 नौकरियों की लिस्ट निम्नलिखित है:
- रोजगार समाचार 05 अगस्त – 11 अगस्त: ग्रामीण बैंकों, नौसेना, NIELIT, दिल्ली कैंट, संसद व अन्य भर्ती
- ग्रुप 'C' और 'D' के 4386 पदों की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हो रहे हैं आवेदन
- ग्रामीण बैंकों में निकली 14000 वेकेंसी; ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट हेतु ग्रेजुएट करें अप्लाई
- केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत 340 टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट की वेकेंसी
- UKPSC एवं उत्तराखंड सचिवालय में अतिरिक्त प्राइवेट सेक्रेटरी की निकली 122 वेकेंसी
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने निकाली 5623 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन अप्लीकेशन
- बैंक में एडवोकेट की जॉब पाने का मौका; 296 वेकेंसी ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में निकली
- JSSC - 692 रेडियो ऑपरेटर पद
- 12वीं पास हैं तो 30,000 से अधिक उठायें सैलरी, यहां करें अप्लाई
- 18-57 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए सरकारी टीचर बनने का मौका, करें 1325 पदों के लिए आवेदन
- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में सिविल एवं अन्य 154 पदों हेतु 31 अगस्त तक करें अप्लाई
Comments