त्रिपुरा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (TSACS), त्रिपुरा ने काउंसलर, मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2017
रिक्त विवरण
- मेडिकल ऑफिसर (OST/ FIART) - 03 पद
- डिवीजनल असिस्टेंट - 01 पद
- काउंसलर (ICTC / मोबाइल वान / रक्त बैंक / OST) - 04 पद
- स्टाफ नर्स - 01 पद
- लेबोरेटरी तकनीशियन - 01 पद
- डाटा मैनेजर - 01 पद
- एएनएम - 01 पद
- एटेंडेंट / क्लीनर - 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• मेडिकल ऑफिसर (ओएसटी): साईंकियाट्रिस्ट स्पेशलिस्ट में एमबीबीएस डिग्री और एमडी डिग्री या साईंकियाट्रि मेडिसिन में डिप्लोमा (डीपीएम) के साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं-परियोजना निदेशक, त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (TSACS), अखौरा रोड, आईजीएम अस्पताल के सामने, अगरतला , त्रिपुरा (पश्चिम) या ईमेल tripurasacsrecruitment@gmail.com के माध्यम से 30 जून 2017 तक भेजे सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation