उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार ने अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा में राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही आरक्षण प्रदान किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने सेना में कम से कम दो वर्ष तक सेवा की हो और एनसीसी बी प्रमाण पत्र धारक को वरीयता प्रदान की जाएगी.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या-ए-1/ईएसओ (डीआर)/ई-1 2018 दिनाक- 30 अगस्त 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि- 30 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 सितंबर 2018, रात्रि 11.59 बजे
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 19 सितंबर 2018, रात्रि 11.59 बजे
पद रिक्ति विवरण:
अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी- 14 (अनारक्षित-10)
शैक्षिक योग्यता:
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स / मैथ / व्यावहारिक अर्थशास्त्र / इकोनॉमिक्स / कॉमर्स में कुल प्राप्तांक में 55 फीसदी अंकों के साथ के साथ मास्टर डिग्री पास किया हो.
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से सांख्यिकी विषय में दो वर्ष की अवधि का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा.
- उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने सोशियोलॉजी एक विषय के रूप स्नातक स्तर पर अध्ययन किया हो.
- जिन उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सांइस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या समकक्ष उपाधि हो.
आयुसीमा : 21 वर्ष से 42 वर्ष तक, आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2018 के अनुसार की जाएगी. आयुसीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी.
वेतनमान: पीबी-3 रुपये 15,600 से 39,000 ग्रेड पे रुपये 5,400
आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी- 150 रुपये
एससी / एसटी- 60 रुपये.
दिव्यांगजन को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है.
आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / साएससी कनेक्ट द्वारा किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर आना अनिवार्य है.
आवेदन कैसे करें:
सबसे पहले उम्मीदवार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (http://ukpsc.gov.in/) पर लॉगिन करें. होम पेज खुलने के बाद एग्जाम और रिक्रूटमेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें.
रिक्रूटमेंट्स पेज खुल जान के बाद “अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2018 हेतु One Time Registration (OTR) के माध्यम से Online Application Form के संबंध में (30-08-2018)” लिंक पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation