कॉर्पोरेट जगत में लगातार प्रतिष्पर्धा बढ़ने के साथ साथ कंपनियां कैंडिडेट्स सेलेक्शन प्रोसेस में भी दिन ब दिन बदलाव कर रही हैं. वो सेलेक्शन प्रोसेस ऐसा बना रही है जो एक उपयुक्त और योग्य उम्मीदवार को चुनने में मदद कर सके.
इन बदलावों को हम कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस के हर स्तर पर देख सकते हैं जब हम जॉब इंटरव्यू पर गौर करते हैं तो यह पाते हैं कि कभी कभी इंटरव्यूअर कैंडिडेट्स से ऐसे सवाल कर लेते हैं जो न तो उनके प्रोफेशनल लाइफ से ताल्लुक रखते हैं न ही पर्सनल लाइफ से. जॉब इंटरव्यू में इस तरह के अनोखे सवाल अक्सर कैंडिडेट्स को भ्रम में डाल देते हैं जो कि उनकी असफलता का प्रमुख कारण बनते हैं.
इस लेख में हमने कुछ ऐसे अनोखे सवालों और उनके सही और स्पष्ट जवाबों को सूचीबद्ध किया है जिसे जॉब इंटरव्यूअर अक्सर पूछते हैं.
आपका पसंदीदा ड्रिंक क्या है?
स्वास्थ्य बीमा लागत को कम करने के लिए कंपनियां ऐसे उम्मीदवारों को खोजती हैं जो शराब नहीं पीते हैं. इस प्रश्न का उत्तर आपके इंटरव्यूअर को जानने में मदद कर सकता हैं कि आप शराब पीते भी हैं या नहीं.
अभी आपके रेफ्रिजरेटर में क्या मिल सकता है?
इस प्रश्न को पूछकर इंटरव्यूअर आपकी प्लानिंग और आपके व्यक्तित्व के अन्य गुणों के बारे में जानना चाहता है. इसलिए इस सवाल का उत्तर देते समय सावधानी बरतें. इस सवाल का गलत जवाब आपको असफलता की ओर ले जा सकता है.
अपने हाल में कौन सी फिल्म देखी है?
इस प्रश्न के उत्तर से इंटरव्यूअर आपकी रूचि के बारे में जान पाएंगे. यह आपके समग्र व्यक्तित्व और रुचि के क्षेत्र को समझने में उनकी मदद कर सकता है.
अपनी पसंदीदा पुस्तक के बारे में बताएं?
नियोक्ता या इन्टरव्यूअर ऐसे प्रोफेशनल्स को ज्यादा वरीयता देते हैं जो अपने इंडस्ट्री और आस पास होने वाली घटनाओं की जानकारी हासिल करने हेतु समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पढ़ते हैं. इस प्रश्न के उत्तर से आप अपनी जॉब के लिए रास्ता बना सकते हैं.
यदि आपसे, कल्पना में कोई पात्र खुद के लिए चुनने को कहा जाये तो किस तरह के चरित्र का चयन खुद के लिए करेंगे?
इस प्रश्न के उत्तर से इंटरव्यूअर आपके पर्सनालिटी और इंटरेस्ट का पता लगाता हैजिसके आधार पर इंटरव्यूअर कैंडिडेट्स के जॉब एप्लीकेशन पर निर्णय लेता हैं.
अगर आपकी कोई जीवनी लिखे तो किताब का शीर्षक क्या होना चाहिए?
इसके जवाब में एक क्रिएटिव आंसर जो आपके जीवन की उपलब्धियों को एक सारांश प्रदान कर सके इंटरव्यूअर को प्रभावित करने में आपकी मदद कर सकता है. इसलि क्रिएटिव बनें और इस प्रश्न का उत्तर देते हुए आपकी समग्र उपलब्धियों के लिए सर्वोत्तम संभव शीर्षक सोचें. यह आपको नौकरी पाने में मदद कर सकता है.
यदि आपके जीवन में केवल आठ दिन बचे हैं, तो आप इस बचे समय का कैसे उपयोग करेंगे?
इस सवाल के जवाब में आपको अपनी प्लानिंग स्किल्स का प्रदर्शन करना चाहिए. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक अच्छी योजना के बारे में सोचना चाहिए. इस तरह के जवाब देकर आप इंटरव्यूअर को इम्प्रेस कर सकते हैं.
यदि आप लॉटरी में एक करोड़ रुपए से ज्यादा जीत जाते हैं, तो आप उस पैसे का उपयोग कैसे करेंगे?
इंटरव्यूअर के इस प्रश्न का उत्तर देते समय आपको अपनी क्रिएटिविटी, इफेक्टिव प्लानिंग स्टाइल, अपने लक्ष्य के लिए जुनून, जिम्मेदारी की भावना और अधिक काम करने की प्रवृति को प्रदर्शित करना होगा. ऐसा कर पाने की स्थिति में आपका इंटरव्यूअर आपको सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखेगा.
माँ और पिता में कौन सबसे ज्यादा पसंद है?
इस प्रश्न का उत्तर देते समय सावधानी बरतें. यदि आप माँ या पीता में से किसी एक को ही ज्यादा पसंद करना स्वीकार करते हैं, तो यह इंटरव्यूअर को आपकी पारिवारिक समस्याओं का संकेत दे सकता है. इसलिए इस सवाल के जवाब में उन चीजों को शामिल करें जो आपके माता पिता दोनों ने आपको सिखाई हैं.
कौन सी चीजें आपको गुस्सा दिलाती है?
इंटरव्यू में कभी न स्वीकार करें कि आपको गुस्सा आता है बल्कि यह कहें कि आप समस्या को धैर्य और सामूहिकता के साथ संभालते हैं ताकि मेरे सामने वाला न तो मुझ पर गुस्सा करे और ना ही मुझे गुस्सा आये.
कितने लोग घनिष्ठ मित्रों में आते हैं?
बहुत से लोग होते हैं जिनके बहुत कम मित्र हैं. इसलिए यदि आपके भी बहुत मित्र नहीं हैं तो झूठ मत बोलिए. यदि आप झूठ बोलते हुए पकड़े जाते हैं, तो इंटरव्यूअर पर इसका असर सही नहीं होगा. आप इंटरव्यूअर का विश्वास खो सकते हैं. यदि एक बार आपके इंटरव्यूअर ने भरोषा खो दिया तो आप उसे दुबारा हासिल नहीं कर सकते.
आखिरकार
नौकरी के लिए दिए जाने वाले साक्षात्कार में ऐसे प्रश्नों का जवाब देना जिनके बारे में आपने पहले कभी सोचा तक नहीं है बहुत मुश्किल काम है. लेकिन इस तरह के अनोखे और भ्रामक सवालों के बारे में जानकारी, उम्मीदवारों को ऐसी स्थिति का सामना करने में मदद कर सकती है. इस लेख में हमने इंटरव्यूअर के उन अनोखे तथा भ्रम पैदा करने वाले सवालों से सटीक उत्तरों के साथ सूचीबद्ध किया है जिससे जॉब इंटरव्यू में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में आपको बहुत मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation