UP Board कक्षा 12 इतिहास विषय का द्वितीय प्रश्न पत्र 2018

Feb 20, 2018, 19:28 IST

यहां हम आपको यूपी बोर्ड कक्षा 12 के इतिहास के द्वितीय पेपर के प्रश्नपत्र के बारे में बतायेंगे, जिसमें हम आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे. साथ ही यह प्रश्न-पत्र छात्रों के लिए अगले वर्ष की परीक्षा की तैयारी के लिए भी सहायक रहेगी.

History Second Question Paper 2018
History Second Question Paper 2018

UP Board कक्षा 12वीं इतिहास के द्वितीय पेपर (History Second paper) की परीक्षा 16 फ़रवरी 2018 को निर्धारित समय 07:30 A.M से आरम्भ हुई जो की 10:45 A.M तक चली. यहां हम आपको यूपी बोर्ड कक्षा 12 के इतिहास के द्वितीय पेपर के प्रश्नपत्र के बारे में बतायेंगे, जिसमें हम आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

UP बोर्ड कक्षा 12वीं की इतिहास द्वितीय प्रश्न पत्र (History Second paper) की कुछ ख़ास बातें –

1. इस प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय आवंटित था, उस अवधि के दौरान छात्रों को केवल प्रश्न पत्र पढ़ने की अनुमति थी, उत्तर-पुस्तक पर कोई उत्तर नहीं लिखना था.

2. प्रश्न-पत्र में कुल 13 प्रश्न हैं जो की 4 भागों में विभाजित है – क, ख, ग और घ.

3. प्रश्न पत्र में चार प्रकार के प्रश्न हैं: बहुविकल्पिय, अतिलघु उत्तरीय व विस्तृत उत्तरीय, जिनके सम्बन्ध में निर्देश उनके आरम्भ में दिए गये हैं.

4. खण्ड ‘क’ में पांच बहु विकल्पीय प्रश्न हैं, खण्ड ‘ख’ में छः लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, खण्ड ‘ग’ में चार विस्तृत उत्तरीय प्रश्न हैं तथा खण्ड ‘घ’ में ऐतिहासिक तिथियों व मानचित्र से सम्बंधित प्रश्न हैं

5. प्रत्येक प्रश्नों के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं.

6. प्रश्न-पत्र में न्यूनतम अंक 1 और अधिकतम अंक 6 है.

प्रश्न-पत्र से कुछ प्रश्नों के उदाहरण हम यहाँ उपलब्ध कर रहे हैं :

1. प्रश्न : पब्लिक सेफ्टी बिल के बारे में आप क्या जानते हैं?  भारत में इसका विरोध क्यों हुवा?

Question: What do you know about public safety bill? Why was it opposed in India?

2. प्रश्न : 1919 के भारत सरकार अधिनियम की दो प्रमुख विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए|

Question: Mention two main characteristics of Government of India Act of 1919.

डाउनलोड करें कक्षा 12वी की हिंदी विषय द्वितीय पेपर

3. प्रश्न : रामकृष्ण मिशन की किन्हीं दो विशेषताओं पर प्रकाश डालिए|

Question: Throw light on any two features of Ramakrishna Mission.

4. प्रश्न : शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए गठित दो आयोगों के नाम व उनकी संस्तुतियों का उल्लेख कीजिए|

Question: Mention the names of two Commissions and its recommendations which were made to reform the education system.

5. प्रश्न : असहयोग आन्दोलन, 1920 के कारणों व परिणामों का वर्णन कीजिए|

                                 अथवा

 नेहरु काल (1950-64) में औधोगिक विकास पर एक निंबध लिखिए|

Question: Describe the causes and results of Non-Co-operation movement, 1920.

                                   OR

Write an essay on Industrial development in Nehru's period (1950-64).

6. प्रश्न : स्वामी दयानन्द सरस्वती के योगदान का मूल्यांकन कीजिए|

                                   अथवा

भारत पर ब्रिटिश शासन के प्रभाव का वर्णन कीजिए|

Question: Evaluate the contributions of Swami Dayanand Saraswati.

                                     OR

Describe the impact of British rule on India.

प्रश्न-पत्र मूल्यांकन योजना : 

Questions

Answer type

Marks

बहुविकल्पिय

1 अंक

2 से 7

लघु उत्तरीय

2 अंक

8 से 11

विस्तृत उत्तरीय

6 अंक

12 से 13

ऐतिहासिक तिथियों व मानचित्र से सम्बंधित प्रश्न

5 अंक

 पुरे प्रश्न पत्र को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

डाउनलोड करें कक्षा 12वी की हिंदी विषय प्रथम पेपर

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News