उत्तर प्रदेश पुलिस में 41520 पदों की वेकेंसी निकली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 22 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 1(112) 2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 जनवरी 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 फरवरी 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 23 फरवरी 2018
पदों का विवरण:
कुल पद- 41520
आरक्षी नागरिक पुलिस पद – 23520 पद
- अनारक्षित – 11761
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 6350
- अनु. जाति- 4939
- अनु. जनजाति – 470
आरक्षी पीएससी – 18000 पद
- अनारक्षित – 9000
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 4860
- अनु. जाति- 3780
- अनु. जनजाति – 360
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार को 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है.
18000 पीएसी की भर्तियों में महिला उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नही होंगी जबकि 23520 आरक्षी नागरिक पुलिस पदों में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
आयु सीमा:
पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 18 से 22 वर्ष
महिला उम्मीदवारों के लिए- 18 से 25 वर्ष
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क 400 रोप्य है जिसका भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग) या ऑफलाइन (ई-चालान) माध्यम से किया जा सकेगा.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं दस्तावेजों के परिक्षण के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 22 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भतियां
30000+ रेलवे जॉब्स फरवरी में: RRB, दक्षिणी रेलवे, पश्चिमी रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल और अन्य भर्ती
10000+ जॉब्स 10वीं पास के लिए; डाक विभाग, रेलवे, पुलिस विभाग में हो रही है भर्ती
8301 क्लर्क भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में, करें ऑनलाइन आवेदन
45000+ पुलिस जॉब्स: पायें ऑफिशियल डिटेल्स के साथ पूरी जानकारियां
68500 असिस्टेंट टीचर की वेकेंसी, जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योग्यता मानदंड
बड़ा मौका: देश के 8 आर्मी पब्लिक स्कूलों में निकली टीचर की ढेरों वेकेंसियां, देखें डिटेल्स
Comments