UPRVUNL CBT Result 2019: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट पोस्टों पर भर्ती के लिए conduct किये गये कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का परिणाम जारी कर दिया है.
वे सभी उम्मीदवार जो UPRVUNL CBT परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPRVUNL रिजल्ट लिंक भी नीचे दिया गया है. अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल, केमिस्ट ग्रेड - II, असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु), केमिस्ट ग्रेड 2 और असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए UPRVUNL CBT परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब अगले चरण डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. जबकि, ऑफिस असिस्टेंट- III (अकाउंट) परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
UPRVUNL डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) राउंड 15 दिसंबर 2019 को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा जबकि टाइपिंग टेस्ट की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
UPRVUNL उक्त परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ई-मेल पर या मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा.
UPRVUNL परिणाम 2019 कैसे डाउनलोड करें?
1. UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर जाएं.
2. होमपेज के पब्लिक नोटिस सेक्शन में - 'CBT RESULT FOR DOCUMENTS VERIFICATION FOR THE POST OF JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) CIVIL, CHEMIST GRADE-II, ASSISTANT ACCOUNTANT AND TYPE TEST FOR THE POST OF OFFICE ASSISTANT-III (ACCOUNT) AGAINST ADVT. NO. U-34/UPRVUSA/2018' लिंक पर क्लिक करें.
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ खुल जाएगा.
4. डीवी राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की जाँच करें.
5. भविष्य के लिए UPRVUNL CBT परीक्षा परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation