UPSC IAS टॉपर टीना डॉबी दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहीं, जानें क्या करते हैं उनके होने वाले पति

Mar 29, 2022, 13:33 IST

UPSC IAS टॉपर टीना डॉबी दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं, जाने कौन है उनके पति और कब होने वाली है सगाई.

UPSC Topper IAS Tina Dabis Second Marriage
UPSC Topper IAS Tina Dabis Second Marriage

UPSC Topper IAS Tina Dabi's Second Marriage: 'वो मुस्कान पहन रहीं हूँ, जो तुम दे रहे हो' इसी कैप्शन के साथ टीना डॉबी ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ये जगजाहिर किया कि एक बार फिर से उनके जीवन में कोई हमसफ़र की पहचान लिए आया है, और जल्द ही वे शादी के बंधन में भी बंधने जा रही हैं. इसी पोस्ट के माध्यम से उन्होंने यह बताया है कि वे प्रदीप गावंडे से शादी करने जा रही हैं. बता दें कि प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. इसके पहले 2016 की UPSC टॉपर, IAS टीना डाबी ने 2015 के यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी, जो पिछले साल ही टूट गयी थी. टीना डॉबी के साथ-साथ प्रदीप गावंडे ने भी अपने सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए इस शादी के बारे में जानकारी दी है.

देखे टीना डॉबी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने होने वाले पति के साथ शेयर की गयी तस्वीरें.

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

नीचे देखें प्रदीप गावंडे का इंस्टाग्राम पोस्ट:

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dr Pradeep Gawande (@drpradeepgawande)

कौन हैं टीना डाबी?
टीना डाबी ने 2015 में पहली दलित यूपीएससी टॉपर बनने पर देश भर में खूब सुर्खियां बटोरीं थी. वह इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाली इस पृष्ठभूमि की पहली महिला थीं. टीना उस वक्त सिर्फ 22 साल की थीं. उन्होंने एक अन्य साथी आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में रैंक 2 हासिल किया था.  दोनों की मुलाकात जो एक प्रेम कहानी में बदली और एलबीएसएनएए से गुजरने के बाद 2018 में पवित्र विवाह बंधन में बांध गये. अतहर खान कश्मीर से हैं. टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उनकी शादी के रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शामिल हुए थे. टीना और अतहर ने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी और अब अलग हो गए हैं.
टीना दिल्लीवासी हैं और उनकी बहन रिया डाबी ने भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 15वां स्थान हासिल किया है.
टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान कैडर में राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं.

कौन हैं प्रदीप गावंडे?
प्रदीप गावंडे या आईएएस डॉ प्रदीप गावंडे महाराष्ट्र से हैं. वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो पहले डॉक्टर थे. वह फ़िलहाल राजस्थान में तैनात हैं. वह वर्तमान में राजस्थान में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
आईएएस ऑफिसर के रूप में सीनियरिटी के मामले में प्रदीप गावंडे टीना डाबी से तीन वर्ष सीनियर हैं लेकिन उम्र में वे टीना डॉबी से 13 साल बड़े हैं.
उनकी शादी 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में होनी है. नीचे उनके कार्ड पर एक नज़र डालें.

जहां टीना डाबी कहती हैं, ''तुमने मुझे जो मुस्कान दी, मैंने पहनी है'', वहीँ प्रदीप अपने पोस्ट में लिखते हैं, ''तुम्हारा साथ मेरे लिए सबसे प्यारा है.'' हम दंपत्ति के आगे के सुखद जीवन की कामना करते हैं. 

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News