आज के युग में विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि मनुष्य के हर काम में सहयोग करने के लिए कुछ न कुछ तकनीकी साधन अवश्य उपलब्ध हैं. वस्तुतः किसी भी संस्कृति का विकास सभ्यता में हो रहे परिवर्तन को स्वीकार कर उसके साथ आगे बढ़ने पर ही संभव हो पाता है. आज की सभ्यता अधिकांश मामलों में टेक्नो सेवी बन चुकी है. अतः आज आप टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर ही आज के युग में एक कदम आगे रहने के विषय में सोच सकते हैं. अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं,तो आप के ऊपर अपनी पढ़ाई से लेकर कई अन्य जिम्मेदारियां होंगी जिसकी वजह से कभी कभी यह राह बहुत कठिन सा लगता होगा. यदि ऐसा है,तो घबराइये नहीं और अपने मोबाइल में कुछ विशेष एप्स डाउनलोड कीजिये और अपने जीवन को थोड़ा और आसान बनाइये.
Dictionary.com
अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने तथा अंग्रेजी भाषा के अच्छे ज्ञान के वावजूद भी कभी कभी अंग्रेजी के कुछ शब्दों की पूरी जानकरी की आवश्यक्ता पड़ती है. अंग्रेजी में बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जिनका सामान्य अर्थ आम तौर पर समझ में नहीं आता है. यदि आप बहुत सारी किताबें पढ़ते हैं तो अवश्य ही आपका भी सामना कुछ ऐसे शब्दों से हुआ होगा. कभी कभी तो ऐसे शब्दों को डिक्शनरी के माध्यम से समझना भी बड़ा मुश्किल होता है. इसलिए आप अपने मोबाइल में Dictionary.com एप्प डाउनलोड कीजिये एवं इसकी मदद से इन शब्दों की व्यापक जानकारी हासिल कीजिये. इसके अतिरिक्त इस एप्प के माध्यम से आप धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्प में शब्दों को बहुत ही स्पष्ट और सरल भाषा में समझाया गया है. इसलिए आप जब कभी भी शब्दों को लेकर उलझन में हों तो इस एप्लीकेशन को जरुर प्रयोग में लाइए. आज के समय में यह काफी अच्छा एप्प है और यूजर्स द्वारा इसका अधिकतम इस्तेमाल किया जा रहा है.
Realcalc scientific calculator
गणित के विद्यार्थियों के लिए यह एप्प एक वरदान साबित हुआ है. यह एक आम कैलकुलेटर के वनिस्पत बहुत ज्यादा तीव्र गति से काम करता है. यह बिलकुल अपने नाम की तरह ही काम भी करता है. इसमें सामान्य कैलकुलेटर से अलग कुछ एक्स्ट्रा मैथ्स सिम्बल दिए हुए होते हैं. इसलिए जब कभी भी गणित के किसी जटिल सवाल को हल करने की समस्या आये तो सामान्य कैलकुलेटर के प्रयोग की वजाय इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कीजिये और फिर इसका कमाल देखिये.
Google docs
पहले कोई भी प्रोजेक्ट नोट्स तैयार कर फाइलों में उन्हें सही ढंग से व्यवस्थित कर पूरा किया जाता था. लेकिन आज आधुनिकता के इस दौर में अब प्रोजेक्ट बनाने तथा उसके प्रेजेंटेशन के तरीके में भी बदलाव आ गया है. आज कल लोग गूगल डॉक के जरिये अपना असाइंमेंट पूरा करते हैं. गूगल डॉक में आप किसी भी तरह के प्रोजेक्ट या असाइनमेंट की फाइल तैयार कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल में. इतना ही नहीं आप इस डॉक्यूमेंट को प्रिंट कराके उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं.
Google drive
आप जब एक बार गूगल डॉक का इस्तेमाल करने लगते हैं,तो आपको अपने सारे फाइल्स को सेव करने की जरुरत पड़ती है और आप उसे गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं. आप जब चाहें जिस किसी भी समय अथवा कभी भी आप इन्हें अपने मोबाइल या पर्सनल कंप्यूटर में खोल सकते हैं. यह सामान्यतः आपके गूगल आई डी द्वारा ही अपडेट होता है.
Snap2pdf
जब हम कोई चीज पढ़ते हैं और वह हमें बहुत काम की चीज लगती है या फिर एक स्टूडेंट के रूप में आपको कुछ ऐसे तथ्य समाचार पत्र या किताबों के माध्यम से पढ़ने को मिलता है जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो,तो हम उसकी स्क्रीन स्नैप या पिक्चर ले लेते हैं. Snap2pdf एप्प इसमें आपकी पूरी मदद करता है. इसके जरिये किसी भी डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर उसे पीडीएफ फ़ॉर्मेट में कनवर्ट किया जा सकता है. इसे गूगल ड्राइव या फोन स्टोरेज में बड़ी आसानी से सेव करके रखा जा सकता है.
Duolingo
यदि आप अपनी पढ़ाई के लिए किसी अन्य देश में जाने की योजना बना रहे हैं,तो आपको अवश्य ही कुछ नयी भाषाओं या फिर जिस देश में जा रहे हैं उस देश विशेष की भाषा सीखने की जरुरत पड़ेगी. Duolingo एप्प में आपको विदेशी भाषा के अधिकांश वैसे शब्द मिल जाते हैं जिन्हें आपको जानने की जरुरत होती है. इस एप्प की सहायता से आप अपनी जरुरत की भाषा को बहुत आसानी से सरलतापूर्वक सीख सकते हैं.
TED
अगर उच्च स्तरीय अध्ययन की बात की जाय तो इसके लिए TED एक बेहतरीन एप्प है. आप दुनिया के सभी कामयाब और प्रसिद्ध लोगों के जीवन जीने का तरीका, उनके काम करने की शैली, उनके सोचने का ढंग आदि सब कुछ अपने फोन के माध्यम से देख या सुन सकते हैं. इस एप्प के जरिये आप बहुत सारे व्याख्यान, सम्मेलनों, बैठकों को ऑनलाइन हाई क्वालिटी वीडियो के जरिये देख सकते हैं. इससे आपको प्रेरणा के साथ साथ अपने अध्ययन में पूरा सहयोग मिलेगा.
Mailbox
यदि अप रोज अपने मेल आईडी में आने वाले बेकार मेल से परेशान हैं,तो आप मेलबॉक्स एप्प का प्रयोग कीजिये. इस एप्लीकेशन में आप एक साथ एक से ज्यादा ईमेल आई डी चला सकते हैं. इसका डिफरेंट स्वाइप कमांड आपके मेल आईडी के इनबॉक्स को क्लीन रखता है. आपके पढ़े हुए मैसेज को स्वतः आर्किव कर देता है.बहुत सारे ऐसे फंक्शन जो आपके ईमेल में नहीं मिलेंगे वे आपको अपने मेलबॉक्स एप्प में मिल जायेंगे.
Digital wallet ya bank app
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए समय का बहुत महत्व होता है. अगर किसी भी जरुरी कार्य को करने में उनका कम से कम समय लगे तो वे इन बचे समय का उपयोग अपने अध्ययन के लिए कर सकते हैं. इस एप्प के माध्यम से किसी भी बिल का रिचार्ज, किसी भी तरह का पेमेंट या ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त आप बैंक एप्प के माध्यम से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
Monefy
कॉलेज लाइफ में माता पिता जितना पैसा महीने भर के खर्च के लिए देते हैं वो महीने के अंत तक आते आते कम ही पड़ जाते हैं.इसका मुख्य कारण होता है बिना सोचे समझे पैसे खर्च करना या फिर बजट से अधिक खर्च करना. इसलिए आप इस एप्प की सहायता लीजिये और अपने पूरे महीने का बजट बनाइये. यह एप्प आपके सभी खर्चों पर आपके गार्जियन की तरह नजर रखेगा.
अगर आप एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हैं और अपने इस जीवन को सरलता से जीते हुए जीवन में कामयाब होना चाहते हैं तो आज से ही अपने मोबाइल में इन एप्स को डाउनलोड करें और जब कभी भी उसकी जरुरत पड़े तो उसका प्रयोग करें और अपने जीवन में फर्क देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation