Live

[LIVE] Uttarakhand Board Result 2025 जारी: UK 10th, 12th के छात्र Roll Number से देखें Marksheet, ubse.uk.gov.in पर है Direct Link, टॉपर्स लिस्ट देखें

ubse.uk.gov.in Result 2025 Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in या ubse.co.in पर जाकर ऑनलाइन देखें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, जन्म तिथि (DOB) और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी. वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के ज़रिए छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें. जिन छात्रों ने अभी तक अपनीमार्कशीट नहीं देख पाए है, ऐसे छात्र अभी भी UK बोर्ड की ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है.

Bagesh Yadav
Apr 25, 2025, 08:47 IST
Uttarakhand Board Result 2025: Roll number से देखें Marksheet, ubse.uk.gov.in पर है Direct Link
Uttarakhand Board Result 2025: Roll number से देखें Marksheet, ubse.uk.gov.in पर है Direct Link

HIGHLIGHTS

  • UBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं में जतिन जोशी ने किया टॉप, छात्र ubse.uk.gov.in पर रोल नंबर से देखें रिजल्ट
  • प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन मिलेगी, छात्र, ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त कर सकते है.
  • ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और ubse.co.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट यहां देखें

Uttarakhand Board Result 2025 Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और ubse.co.in पर ऑनलाइन देख सकते है.

यहां देखें: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025

यहाँ चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

यहाँ चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

upresults.nic.in 2025 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, DoB, और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी. वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक के जरिए छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि मूल मार्कशीट बाद में अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही, बोर्ड टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा, जिसमें राज्य के उन मेधावी छात्रों के नाम होंगे जिन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी शानदार परिणामों की उम्मीद है. इस साल लाखों छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दी थीं और अब सभी को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे.     

ubse.uk.gov.in रिजल्ट कहां देखें: छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और ubse.co.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे.

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Apr 19, 2025, 17:01 IST

    UK Board 10वीं रिजल्ट 2025: कुल 90.77 प्रतिशत छात्र पास, लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

    उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) कक्षा 10वीं के परिणामों में इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 90.77% दर्ज किया गया है.
    लड़कियों का पास प्रतिशत रहा – 93.25%
    लड़कों का पास प्रतिशत रहा – 88.20%

    इस बार कक्षा 10वीं में कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है, जबकि कक्षा 12वीं की टॉपर बनी हैं अनुष्का राणा.
    छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

  • Apr 19, 2025, 15:07 IST

    Uttarakhand Board Result 2025 कैसा रहा रिजल्ट ये रहा ऑफिसियल डेटा:

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 – पास प्रतिशत

    कैटेगरी

    पंजीकृत छात्र

    उपस्थित छात्र

    उत्तीर्ण छात्र

    पास प्रतिशत

    लड़के

    56,041

    53,922

    47,561

    88.20%

    लड़कियां

    57,197

    55,937

    52,164

    93.25%

    कुल

    1,13,238

    1,09,859

    99,725

    90.77%

    उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 – पास प्रतिशत

    कैटेगरी

    पंजीकृत छात्र

    उपस्थित छात्र

    उत्तीर्ण छात्र

    पास प्रतिशत

    लड़के

    53,406

    51,740

    41,445

    80.10%

    लड़कियां

    55,574

    54,605

    47,073

    86.20%

    कुल

    1,08,980

    1,06,345

    88,518

    83.23%

  • Apr 19, 2025, 15:01 IST

    UK Board 10th Result 2025 Topper List: दो टॉपर्स ने साझा किया पहला स्थान

    उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. दोनों को 496 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त हुए हैं.

    पहला स्थान (संयुक्त रूप से):

    कमल सिंह चौहान – विवेकानंद वीएमआईसी, मंडलसेरा, जिला बागेश्वर

    जतिन जोशी – एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा, जिला नैनीताल (हल्द्वानी)

  • Apr 19, 2025, 13:49 IST

    Uttarakhand Board Result 2025 ये है नई वेबसाइट जहां से छात्र देखें रिजल्ट

  • Apr 19, 2025, 13:45 IST

    UK Board Result 2025: डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट, पास छात्रों को क्या मिलेगा

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज, 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ukresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर या सीधे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं. 70% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उत्तराखंड सरकार की ओर से लैपटॉप और प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया जाएगा.

  • Apr 19, 2025, 11:58 IST

    ubse.uk.gov.in Class 10th Result 10वीं में कितने छात्र हुए पास

    उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 2025 में छात्रों की संख्या और श्रेणीवार (डिवीजन वाइज) प्रदर्शन यहां देखें

    छात्र संख्या विवरण

    विवरण

    संख्या

    पंजीकृत छात्र

    1,08,980

    परीक्षा में शामिल हुए

    1,06,345

    उत्तीर्ण छात्र

    88,518

    डिवीजन वाइज प्रदर्शन

    श्रेणी (डिवीजन)

    छात्रों की संख्या

    प्रतिशत

    विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन)

    12,439

    11.32%

    प्रथम श्रेणी

    30,681

    27.92%

    द्वितीय श्रेणी

    41,966

    38.19%

    तृतीय श्रेणी

    14,631

    13.31%

  • Apr 19, 2025, 11:49 IST

    UK 10th Toppers List 2025 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2025

     

    रैंक

    नाम

    अंक (500 में से)

    प्रतिशत

    विद्यालय का नाम

    जिला

    प्रथम (संयुक्त)

    कमल सिंह चौहान

    496

    99.20%

    विवेकानंद वीएमआईसी, मंडलसेरा

    बागेश्वर

    प्रथम (संयुक्त)

    जतिन जोशी

    496

    99.20%

    एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा

    हल्द्वानी, नैनीताल

    द्वितीय

    कनकलता

    495

    99.00%

    एसवीएम इंटर कॉलेज, न्यू टिहरी

    टिहरी गढ़वाल

    तृतीय (संयुक्त)

    दिव्यम

    494

    98.80%

    गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएमआईसी

    उत्तरकाशी

    तृतीय (संयुक्त)

    प्रिया

    494

    98.80%

    सीएआईसी, अगस्त्यमुनि

    रुद्रप्रयाग

    तृतीय (संयुक्त)

    दीपा जोशी

    494

    98.80%

    पीपी एसवीएमआईसी, नानकमत्ता

    उधम सिंह नगर

  • Apr 19, 2025, 11:47 IST

    ubse.uk.gov.in Result 2025 कैसा रहा इस साल का रिजल्ट

    उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 – डिवीजन वाइज रिजल्ट आप यहां देख सकते है-

    डिवीजन)

    विद्यार्थियों की संख्या

    प्रतिशत

    विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन)

    7,575

    7.12%

    प्रथम श्रेणी

    41,290

    38.82%

    द्वितीय श्रेणी

    38,536

    36.23%

    तृतीय श्रेणी

    415

    0.39%

    इस बार सबसे अधिक छात्र प्रथम और द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 7% से ज्यादा विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है.

  • Apr 19, 2025, 11:43 IST

    ubse.uk.gov.in Class 12th Result अनुष्का ने किया टॉप

    यह रही उत्तराखंड बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2025 अनुष्का ने किया टॉप

    रैंक

    नाम

    अंक (500 में से)

    प्रतिशत

    विद्यालय का नाम

    जिला

    प्रथम

    अनुष्का राणा

    493

    98.60%

    गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, बडासी

    देहरादून

    द्वितीय (संयुक्त)

    केशव भट्ट

    489

    97.80%

    एसपीआईसी, कारबारी ग्रांट

    देहरादून

    द्वितीय (संयुक्त)

    कोमल कुमारी

    489

    97.80%

    गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

    उत्तरकाशी

    तृतीय

    आयुष सिंह रावत

    484

    96.80%

    एसवीएमआईसी, आवास विकास

    ऋषिकेश, देहरादून

    अनुष्का राणा ने पूरे राज्य में टॉप कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सभी टॉपर्स को ढेरों शुभकामनाएं!

  • Apr 19, 2025, 11:39 IST

    UK Board Result 2025 Live: 12वीं में लड़कियों ने मारी बाज़ी, 10वीं में भी आगे

    इस साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

    12वीं कक्षा का पास प्रतिशत:

    लड़के: 80.10%

    लड़कियां: 86.20%

    10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत:

    श्रेणी

    पास प्रतिशत

    कुल

    83.23%

    लड़के

    80.10%

    लड़कियां

    86.20%

  • Apr 19, 2025, 11:35 IST

    UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। इस बार बोर्ड परीक्षा में कई मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं टॉप 3 स्थान पाने वाले छात्रों के नाम:

    प्रथम स्थान (संयुक्त रूप से):
    अंक – 496/500 (99.20%)

    • कमल सिंह चौहान, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर

    • जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

    द्वितीय स्थान:
    अंक – 495/500 (99.00%)

    • कनक lata, एसवीएम इंटर कॉलेज, न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल
      (कनक lata को छात्राओं की मेरिट सूची में प्रथम स्थान मिला है)

    तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से):
    अंक – 494/500 (98.80%)

    • दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएमआईसी, उत्तरकाशी

    • प्रिया, सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग

    • दीपा जोशी, पीपी एसवीएमआईसी नानकमत्ता, उधम सिंह नगर

    इन होनहार छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!

  • Apr 19, 2025, 11:20 IST

    ubse.uk.gov.in Result 2025 Link छात्र ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

    UBSE UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना परिणाम ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं.

  • Apr 19, 2025, 11:13 IST

    UBSE UK Board Result 2025 LIVE: ऐसे देखें छात्र अपनी मार्कशीट

    उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बस कुछ ही मिनट में जारी होने वाला है. अब छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही जानें कि पास होने के लिए न्यूनतम कितने अंक जरूरी हैं.

  • Apr 19, 2025, 11:09 IST

    UBSE 10th 12th Result Link रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक:

    वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.

     

    होमपेज पर “Examination Result” लिंक पर क्लिक करें.

    Class 10 Result 2025’ या ‘Class 12 Result 2025’ में से सही लिंक चुनें.


    रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.


    Submit” या “View Result” पर क्लिक करें.


    स्क्रीन पर आपकी प्रोविजनल मार्कशीट दिखेगी.

  • Apr 19, 2025, 11:07 IST

    ubse uk gov in 2025 Link पास होने के लिए जरूरी अंक:

    ubse uk gov in 2025 Result Link: रिजल्ट लिंक बस थोड़ी देर में एक्टिवेट होने वाला है. हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि किसी छात्र के एक-दो विषयों में नंबर कम हैं, तो वो पूरक परीक्षा दे सकेंगे, जिसकी जानकारी बोर्ड बाद में देगा.

  • Apr 19, 2025, 11:03 IST

    ubse.uk.gov.in Result Link: UK बोर्ड रिजल्ट 2025

     

    विवरण

    जानकारी

    परीक्षा का नाम

    12वीं और 10वीं

    परीक्षा आयोजक संस्था

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE)

    परिणाम जारी होने की तारीख

    19 अप्रैल 2025, सुबह 11 बजे

    परिणाम जारी होने का माध्यम

    ऑनलाइन

    आधिकारिक वेबसाइट

    uaresults.nic.in

    रिजल्ट देखने के लिए ज़रूरी विवरण

    रोल नंबर

     

  • Apr 19, 2025, 11:01 IST

    uaresults.nic.in ये है डायरेक्ट रिजल्ट Link

    उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट बस चंद मिनट में जारी होने वाला है. छात्र अपनी मार्कशीट देखने के लिए uaresults.nic.in पर जल्दी से विजिट करें और नीचे दिए गए लिंक से सीधे रिजल्ट चेक करें.

  • Apr 19, 2025, 10:13 IST

    UK Board Result: रोल नंबर से ऐसे देखें रिजल्ट

    उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और DoB दर्ज करें.

  • Apr 19, 2025, 09:52 IST

    UK Board Result 2025 स्कूलों की वेबसाइट पर भी मिलेगी मार्कशीट:

    इस साल उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कई मायनों में खास होने वाला है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि परीक्षा परिणाम केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे. यानी छात्र अपने रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट के अलावा अपने स्कूल की वेबसाइट पर भी आसानी से देख सकेंगे.

  • Apr 19, 2025, 09:17 IST

    Uttarakhand Board Result 2025: कब और कहां जारी होगा रिजल्ट

    उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम सुबह 11 बजे घोषित करेगी. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. छात्र अपना परिणाम नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे:

    ubse.uk.gov.in

    uaresults.nic.in

    ubse.co.in

  • Apr 19, 2025, 08:49 IST

    UBSE रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

    1. वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
    2. होमपेज पर “Examination Result” लिंक पर क्लिक करें.
    3. Class 10 Result 2025’ या ‘Class 12 Result 2025’ में से सही लिंक चुनें.
    4. रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
    5. Submit” या “View Result” पर क्लिक करें.
    6. स्क्रीन पर आपकी प्रोविजनल मार्कशीट दिखेगी.
    7. भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
  • Apr 19, 2025, 08:15 IST

    UK Board Result 2025 प्रियांशी, पीयूष खोलिया और कंचन पिछले साल के टॉपर्स

    ubse.uk.gov.in 2025: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 89% रहा था, जहां प्रियांशी ने 100% अंक लाकर टॉप किया. वहीं, 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप करते हुए 97.60% अंक प्राप्त किए थे. 

    परीक्षा

    पास प्रतिशत

    टॉपर का नाम

    विद्यालय/स्थान

    प्राप्त अंक

    प्रतिशत

    10वीं (2024)

    89%

    प्रियांशी

    गंगोलीहाट, पिथौरागढ़

    500/500

    100%

    12वीं (2024)

    82.63%

    पीयूष खोलिया

    विवेकानन्द रानीधारा, अल्मोड़ा

    488/500

    97.60%

       

    कंचन जोशी

    HGS SVM IC कुसुमखेरा, हल्द्वानी (नैनीताल)

    488/500

    97.60%

  • Apr 19, 2025, 08:03 IST

    ubse.uk.gov.in 2025 पास होने के लिए कितने मार्क्स जरुरी:

    UBSE के अनुसार, पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है. जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होते हैं, उनमें दोनों हिस्सों में अलग-अलग पास होना जरूरी है. यदि कोई छात्र थोड़े अंकों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जा सकता है.

  • Apr 19, 2025, 07:54 IST

    UK Board Result 2025: कुछ ही देर में अपलोड होगा रिजल्ट

    रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती थोड़ी देर में बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करेंगे. बोर्ड सचिव के अनुसार, प्रदेश में लगभग 3500 हाईस्कूल और इंटर कॉलेज हैं. रिजल्ट स्कूलों के पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा, जहां छात्र अपने रोल नंबर से स्कोर कार्ड देख सकेंगे.

UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल ही जारी कर दिया गया था. छात्र अभी भी अपने रोल नंबर की मदद से ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते है. रिजल्ट के साथ ही प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध है, जबकि ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त करनी होगी. इस दौरान टॉपर्स लिस्ट और पास प्रतिशत की डिटेल्स भी शेयर की गयी है. पिछली बार 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 82.63% रहा था.

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

Trending

Latest Education News