नौकरी के साथ साथ कीजिये ये महत्वपूर्ण ऑनलाइन कोर्सेज और पाइए मनचाही सफलता

Nov 14, 2017, 12:11 IST

यदि आप कार्यरत होते हुए अपने प्रोफेशनल स्किल में और अधिक बढ़ोतरी कर अपने करियर क्षेत्र को और अधिक विस्तार देना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही कुछ ऐसे नवीनतम और अपडेटेड कोर्सेज के बारे में सोचना चाहिए जिससे आप अपने करियर को नया आयाम देकर उसे सफलता की उंचाई तक ले जा सकें.

Want to keep continue studying?
Want to keep continue studying?

यदि आप कार्यरत होते हुए अपने प्रोफेशनल स्किल में और अधिक बढ़ोतरी कर अपने करियर क्षेत्र को और अधिक विस्तार देना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही कुछ ऐसे नवीनतम और अपडेटेड कोर्सेज के बारे में सोचना चाहिए जिससे आप अपने करियर को नया आयाम देकर उसे सफलता की उंचाई तक ले जा सकें. लेकिन नौकरी करते समय सबसे बड़ी कमी होती है समय की. 8 घंटे की सामन्य सिफ्ट के बाद अध्ययन करने के लिए बड़ी मुश्किल से समय मिल पाता है. लेकिन इन सबके बावजूद अपने व्यस्त और हेक्टिक शिड्यूल में ही आपको अपने प्रोफेशनल स्किल्स में सुधार तथा विकास करना है, तभी आप आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में सफल एवं कामयाब हो पाएंगे.

आगे हम कुछ ऐसे ऑनलाइन कोर्सेज के विषय में बता रहें हैं जिनमें एडमिशन लेकर आप नौकरी करते हुए ही अपने प्रोफेशनल स्किल के साथ साथ पर्सनल नॉलेज में भी वृद्धि कर सकते हैं.

डेटा एनालिसिस

अगर आप किसी कम्पनी में किसी महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर रहें हैं और आपका बेहद व्यस्त रूटीन है तो आप डेटा एनालिसिस के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.इसके अंतर्गत आप डेटा,मात्रात्मक विश्लेषण की विधियों, डेटा से जुड़े अवधारणाओं, डाटा वेयरहाउसिंग, पूर्वानुमान, वर्णनात्मक और वर्णात्मक डेटा जैसे सोशल मीडिया डेटा सहित उन्नत अनुप्रयोगों में इनके इस्तेमाल की जानकारी हासिल करते हैं .

एंटरप्रेन्योरशिप

अगर भविष्य में अपना खुद का व्यवसाय करने की इच्छा रखते हैं तो नौकरी करते समय इस कोर्स को करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इस कोर्स के अंतर्गत एक एंटरप्रेन्योरशिप बनने के लिए आवश्यक और बुनियादी गुणों के विषय में पर्याप्त जानकारी दी जाती है. यदि आप जोखिम लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं तथा जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं तो यह कोर्स आपके लिए अति उत्तम है तथा आप बिना कुछ सोचे समझे इसमें एडमिशन लेकर अपने करियर की राह को और उज्जवल बना सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग

आजकल डिजिटल का युग है. आजकल हर क्षेत्र में बढ़ते डिजिटलाइजेशन की वजह से  मार्केटिंग के क्षेत्र में भी इसकी बहुत डिमांड बढ़ गयी है. डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नित्य नए बदलाव की वजह से यहां नए नए प्रोसेस भी विकसित होते हैं. अतः मार्केटिंग व्यवसाय के विकास को  देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर भविष्य में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.इस कोर्स को करने से  मार्केटिंग के लिए जरुरी स्किल, जीवन के प्रति   संतुलित और वास्तविक दृष्टिकोण और अन्य बुनियादी और आवश्यक ज्ञान के अतिरिक्त डिजिटल मार्केटिंग परिदृश्य की बारीकियों का पता चलता है.

स्ट्रेटेजिक लीडरशिप

पहले से कार्यरत लोगो के लिए स्ट्रेटेजिक लीडरशिप का ऑनलाइन कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है.हर कम्पनी में मैनेजर लेवल से ही आवश्यक नेतृत्व क्षमता वाले पेशेवरों की जरुरत होती है. अगर कोई व्यक्ति बहुत प्रतिभाशाली है तथा अपने सभी कार्यों का संपादन सही समय पर सही तरीके से करने की क्षमता रखता है तो भी अगर उसमें लीडरशिप क्वालिटी नहीं है, तो उसे अपने प्रोफेशनल लाइफ में पूरी सफलता नहीं मिल सकती. वह एक कामयाब और सफल मैनेजर नहीं बन सकता है.इस कोर्स को करने से पेशेवरों के नेतृत्व और प्रबंधन कौशल में सुधार होता है.इसके सिलेबस को इस तरीके से तैयार किया गया है कि ऑनलाइन मंच पर  प्रोफेशनल लीडरशिप के सभी गुणों को आसानी से समझा जा सकता है.

निष्कर्ष

अतः एक कामकाजी और पेशेवर व्यक्ति ऊपर दिए गए किसी भी ऑनलाइन कोर्स का चयन कर अपने सभी अन्य सामाजिक, पारिवारिक और वैक्तिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए आसानी से कम लागत में अपने प्रोफेशनल स्किल्स में सुधार तथा वृद्धि कर प्रोमोशन तथा बेहतर पद पाने में सफलता हासिल कर सकते हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News