सफलता के लिए पढ़ाई या स्किल्स, क्या है ज़रूरी? स्टूडेंट्स ज़रूर जानें ये बातें

Nov 28, 2017, 11:37 IST

सफलता के लिए पढ़ाई का कितना महत्व है? और कम पढ़ें-लिखे लोग ऐसा क्या करतें है कि वे अधिक पढ़े हुए लोगो से भी ज़्यादा सफ़लता प्राप्त कर लेते है| हम आपको यहाँ बताएँगे कि पढ़ें-लिखें लोगो में और कम पढ़े-लिखे लोगो में क्या अंतर है ताकि आप इन सब बातों का ख़याल रखें और पढ़ाई के साथ कामयाबी हासिल करें|

Education or skills, what is important for success in life?
Education or skills, what is important for success in life?

सफ़लता के लिए हम सभी अपनी पूरी कोशिश करतें है, स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करतें है ताकि अच्छी skill develop हो सके| लेकिन क्या सफ़लता के लिए केवल अच्छी पढ़ाई ही ज़रूरी है? हमारें माता-पिता व शिक्षक, सभी हमें अच्छी पढ़ाई करनें की हिदायत देते है, उनका कहना यह होता है कि अच्छी पढ़ाई करने से ही अच्छा career और सफलता मिलती है| बेशक उनकी बात भी बिलकुल सही है, लेकिन हम ऐसे लोगों के उदाहरण भी देखतें है जो लोग कम पढ़े-लिखे है फिर भी कामयाब है और तो और उनके लिए अधिक पढ़े-लिखे लोग काम कर रहे हैं|
ऐसे उदाहरण देखकर हमें प्रेरणा भी मिलती है साथ ही हमारें मन में सवाल भी आता है कि सफलता के लिए पढ़ाई का कितना महत्व है? और कम पढ़ें-लिखे लोग ऐसा क्या करतें है कि वे अधिक पढ़े हुए लोगो से भी ज़्यादा सफ़लता प्राप्त कर लेते है|

हम आपको यहाँ बताएँगे कि पढ़ें-लिखें लोगो में और कम पढ़े-लिखे लोगो में क्या अंतर है ताकि आप इन सब बातों का ख़याल रखें और पढ़ाई के साथ कामयाबी की तरफ़ बढें –

1. सिर्फ़ पढ़ें नहीं implement भी करें – अक्सर कम पढ़े-लिखे कामयाब लोग अपने ideas को implement करने में यकीन रखते है| जहाँ पढ़े-लिखे लोग सिर्फ सोचतें रह जातें है वही कामयाब लोग अपनी सूझ-भूझ से काम करके आगे बढ़ जातें है| इससे हमें यह सीख लेनी चाहिए कि चाहे आप पढ़े-लिखे हो या नहीं, आप समय पर एक्शन लें और आगे बढें| स्टूडेंट्स के लिए यह सीख बहुत ज़रूरी है और उन्हें अपना career decide करने में इस टिप का ज़रूर उपयोग करना चाहिए|

2. सोच बदलें – कामयाब लोग कभी ये नहीं सोचतें कि दूसरा व्यक्ति उनसे कितना अधिक विद्वान है या उनसे कितना अधिक कमाता है या खर्च करता है| वे सिर्फ दूसरे कामयाब या पढ़े लिखे लोगो से अच्छी बातें सीखतें है और अपना ध्यान सिर्फ अपने goal पर रखतें है| वे किसी से ईर्ष्या नहीं करतें बल्कि अपने से अधिक कामयाब व पढ़े-लिखे लोगो की सराहना करतें है| यह बात स्टूडेंट्स को भी अपनानी चाहिए, जैसेकि वे topper students को देखकर अपना मन खट्टा न करें बल्कि उनसे अच्छे से पढ़ाई करने की सीख ले और अपने अच्छे result की कामना करें|

3. साधारण जीवनशैली अपनाएं – आपने Bill Gates और Dhirubhai Ambani जैसे कामयाब और प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारें में पढ़ा होगा| ये सभी कामयाब ज़रूर है लेकिन अपने साधारण जीवन के साथ ही इन्होने कामयाबी पाई है| यही होती है खास बात कामयाब व्यक्तियों की वे अपने साधारण जीवनशैली को नहीं छोड़तें| उन्हें अगर दिखावा करना हो तो वे कर सकतें है लेकिन उन्हें इन सब चीजों का मोह नहीं होता|

5 ऐसी चीज़े जो हाई स्कूल के छात्रों को जानना बेहद ज़रूरी है

4. डिग्री या उच्च-शिक्षा का महत्व समझें – अधिकतर कम पढ़ें-लिखे सफल लोग पढ़ाई को बीच में ही छोड़ चुके थे| इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं की वे पढ़ना नहीं चाहतें थे| उनका पढ़ाई छोड़कर अपना बिज़नेस शुरू करने का कुछ न कुछ कारण रहा होगा| लेकिन ध्यान देने वाली बात यें है कि उन्होंने बेशक अपनी डिग्री बीच में छोड़ दी या हासिल नहीं कर पाएं मगर उनके कामयाब होने में उनकी स्किल्स उनके बहुत काम आई| तो स्टूडेंट्स को यह खुद से तय करना है कि वे अपनी कामयाबी के लिए डिग्री को कितना महत्वपूर्ण मानते है| दोस्तों, एक और बात मै आपको बता दूं, कि इन कम पढ़ें-लिखे कामयाब लोगो ने कैसे सफलता हासिल की, यह सब बातें आपकी किताबों में भी लिखी होती है| तो अगर आप कामयाब होने के लिए इन सब बातों को जानना चाहतें है तो पढ़ाई को ज़रूर महत्व दें|

5. रिस्क उठानेवाले बनें – सफल व्यक्ति चाहे पढ़ा-लिखा हो या नही, उनकी यह बात बिलकुल एक-दूसरे से मिलती है कि वे कभी भी, किसी भी तरह का जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटें| अक्सर हम नुक्सान का अनुमान लगाकर पीछे हट जातें है लेकिन क्यूंकि कम पढ़ें-लिखे लोग ज़्यादा नहीं सोचतें, हालाकि वे अनुमान ज़रूर लागतें है लेकिन अगर उन्हें नुक्सान के साथ-साथ फायदा होने का भी लगता है तो वे रिस्क उठाने से नहीं डरते| ये रिस्क को मात देना ही तो था जो Dhirubhai Ambani ने केवल 500 रू से 75000 करोड़ का बिज़नेस बना दिया था|

रोज़ाना लिखने से होने वाले ये 5 फ़ायदे आप भी जानें

6. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्रिएटिविटी स्किल्स की तरफ़ ध्यान दें – जिन कामयाब व्यक्तियों ने अपनी पढ़ाई करते-करते छोड़ दी थी उनकी खास बात यह थी की उन्होंने अपने क्रिएटिविटी और एक्स्ट्रा-करीकुलर की तरफ़ ध्यान दिया था| आप चाहें मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar को देखें या फिर Bollywood Queen Deepika Padukone को ही देखें, इन दोनों ने अपनी मेट्रिक व हाई-स्कूल की शिक्षा ही प्राप्त की लेकिन, इन्होने अपने career में कभी शिक्षा की कमी महसूस नहीं होने दे| इन लोगो ने अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी को भरपूर ध्यान दिया और कामयाबी हासिल की|

निष्कर्ष – स्टूडेंट्स को समझना होगा की केवल पढ़ाई ही उन्हें सफलता नहीं दिलाएगी उन्हें अपनी स्किल्स और बुद्धि-कौशल का भी उपयोग करना होगा| ये कम पढ़े-लिखे लोग सफलता तो हासिल कर चुके थे लेकिन इन्हें कहीं-न-कहीं इस बात का पछतावा रहा की उन्होंने अपनी पढ़ाई क्यों नहीं पूरी की|

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News