अंडमान एवं निकोबार कमांड मुख्यालय, पोर्ट ब्लेयर ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उपरोक्त पदों के लिए अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 30 अगस्त 2014
- आवेदन की अंतिम तिथि: पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
पद का नाम
स्टेनोग्राफर ग्रेड: 2
ड्राफ्टमैन: 02
डाटा इंट्री ऑपरेटर: 02
मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ: 31
कुल पद: 46
पे स्केल
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 2: 5200-20200+ जीपी 2400
- ड्राफ्टमैन पे बैंड 1: 5200-20200+ 2400 की जीपी
- डाटा इंट्री ऑपरेटर: पे बैंड 1, 5200-20200+ 2400 की जीपी
- मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ: पे बैंड 1, 5200-20200+ 1800 की जीपी
अर्हता
आयु सीमा
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
- अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं.
- अभ्यर्थी पूण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र अपने सभी संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ निम्न पते पर आवेदन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर भेज दें-
कमांडर इन चीफ, मुख्यालय अंडमान एवं निकोबार कमांड, हड्डों, पोर्ट ब्लेयर 744102
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र के उपर ‘.............................’ के लिए आवेदन लिखना न भूलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation