डिजिटल म्यूजिक सनग्लासेज
मनोरंजन हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा है। ऐसे में हर कोई आज म्यूजिक , मूवी जैसे मनोरंजन के तमाम माध्यमों से हर वक्त जुडा रहना चाहता है। यदि आप भी ऐसे लोगों में हैं तो डिजिटल म्यूजिक सन ग्लासेज आपके ही लिए बना है। अपनी तरह के इस पहले डिजिटल म्यूजिक आई वियर की खासियत है कि इसमें इनबिल्ट एमपीथ्री प्लेयर वो भी एडजेस्टेबल इयरबड के साथ लगे हैं जिसे पहनकर आप चलते-फिरते, सफर करते धूप से बचाव के साथ संगीत का भी पूरा लुत्फ ले सकते हैं वो भी फुल स्टाइल के साथ। यह सुविधाजनक इसलिए भी है क्योंकि इसमें आपको कान से लेकर कपडों के इर्द गिर्द लटकते तारों को बर्दाश्त नहीं करना पडता है। दमदार साउंड क्वालिटी वाले इस डिजिटल सनग्लासेज में आपको एक बार में 6 घंटे लगातार म्यूजिक सुनने को मिलता है। यह 256 व 512 एमबी स्टोरेज स्पेस में उपलब्ध है।
मेटल डिटेक्टर स्लीपर
मेटल डिटेक्टर स्लीपर पहनकर आप आसानी से अपने कदमों के नीचे पडने वाली धातु के टुकडों के बारे में जान सकते हैं। इसमें दाहिने पैर के स्लीपर में कॉपर की क्वाइल फिट है जो टखने से होकर पहनी जा सकने वाली बैटरी से जुडी है। किसी भी मेटल के संपर्क में आने पर यह एक मैग्नेटिक फील्ड का निर्माण करती है और आपको बैटरी से होने वाले वाइब्रेशन या अलॉर्म से आस-पास मेटल की मौजूदगी की जानकारी मिलती हैं। जानकार मानते हैं कि युद्ध एवं आतंकवाद प्रभावित इलाकों में ये स्लीपर खासे उपयोगी हो सकते हैं।
एयरकंडीशन शर्ट्स
गर्मियों में पंखे, एसी की मांग बढ जाती है। हर कोई कडी धूप, उमस भरे माहौल में राहत भरे पल चाहता है। एयरकंडीशन्ड शर्ट गर्मियों में आपको ऐसे ही सकून भरे पल दे सकती है। इस शर्ट की फैब्रिक्स में इनबिल्ट यूएसबी चालित फैन दिया गया है जिसे आप अपनी मर्जी से ऑन-ऑफ कर सकते हैं। तो देर किस बात की, यदि आने वाली गर्मियो में आप भी खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं तो आजमा सकते हैं इसे।
बॉडी मीडिया आर्म बैंड
फिटनेस के दीवानों के लिए यह एक खास गैजेट है। इस गैजेट को अपनी बांह पर पहनकर अपने शरीर की गतियों, शरीर से उत्सर्जित गर्मी, पसीना, त्वचा में नमी का स्तर, तापमान आदि पता लगाया जा सकता है वो भी अपने रोज के काम निपटाते हुए। उपरोक्त स्तरों के जरिए यह आर्म बैंड आपको दिन भर में ली गई कैलोरी आदि के बारे में सूचित करता है। यही नहीं आप अपने स्लीपिंग पैटर्न, के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं तो भी यह काफी कारगर है। इस आर्मबंड को एक अॅानलाइन एक्टिविटी मॉनीटर से जोडकर ये सभी सूचनाएं न केवल देखी जा सकती हैं बल्कि उपयोगकर्ता इस फिटनेस डेटा से फिटनेस प्रोग्रेस का अंदाजा भी लगा सकते हैं।
पीयूष द्विवेदी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation