अरुणाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक के कार्यालय ने तिरप, चांगलांग, और लांगडिंग जिले के खिलाड़ियों से स्पोर्टस कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक खिलाड़ी जिन्होंने निर्धारित 41 खेलों में से एक खेल खेला है, अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2013 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 18 अक्टूबर 2013 ( 1600 बजे तक)
रिक्त पदों का विवरण
कुल पद- 92 पद
जिले के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या
1. तिरप: 19 पद
2. लांगडिंग: 28 पद
3. चांगलांग : 45 पद
रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम | उम्र सीमा |
सब इंस्पेक्टर | 20 वर्ष – 25 वर्ष |
एचसी (टेलकॉम) | 18 वर्ष – 24 वर्ष |
कांस्टेबल (जीडी) | 17 वर्ष – 21 वर्ष |
कांस्टेबल (ड्राइवर) | 18 वर्ष – 28 वर्ष |
फोलोअर स्टाफ | 18 वर्ष – 28 वर्ष |
शारीरिक मापदंड
क्रम संख्या | आइटम | पुरुष | स्त्री |
1 | उंचाई | 152 सेमी | 152 सेमी |
2 | सीना (सामान्य) | 79 सेमी | |
सीना (सामान्य) | 84 सेमी (न्यूनतम) |
शैक्षिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर: स्नातक के साथ निर्धारित खेल के नियम के मुताबिक योग्य हो.
एचसी (टेलकॉम): अंग्रेजी, गणित और सामान्य विज्ञान विषयों के साथ दसवीं पास हो तथा निर्धारित खेल के नियम के मुताबिक योग्य हो.
कांस्टेबल (जीडी): आठवीं पास हो तथा एलएमवी ड्राइविंग का के लाइसेंस के साथ-साथ 3 साल के ड्राइविंग का अनुभव हो. साथ ही निर्धारित खेल के नियम के मुताबिक योग्य हो.
कांस्टेबल (ड्राइवर): दसवीं पास हो तथा साथ ही निर्धारित खेल के नियम के मुताबिक योग्य हो.
फोलोअर स्टाफ: आठवीं पास हो तथा साथ ही निर्धारित खेल के नियम के मुताबिक योग्य हो. उम्मीदवार किसी भी तरह से शारीरिक तौर पर विकलांगता (तिरछी आंखें, तिरछे पैर, विखंड़ित उंगलियां आदि) का शिकार ना हो.
चयन प्रक्रिया
चयन के लिए कई चरण बनाए गए हैं. जिसमें दस्तावेजों की जांच, शारीरिक जांच, शारीरिक क्षमता, चिकित्सा जांच शामिल हैं. भर्ती का आयोजन एक निर्धारित इस केंद्र पर होगी- 1st, AAPBn ग्राउंड, चिंपू, ईटानगर
आवेदन शुल्क
ट्रेजरी चालान के जरिए सब इस्पेक्टर पद के लिए 15 रुपया तथा अन्य पदों के लिए 10 रुपये जमा करने होंगे जो असिसटेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ई), पुलिस मुख्यालय, ईटानगर के नाम देय हो. शुल्क हेड ऑफ अकाउंट '0055', पुलिस के खाता में जमा किया जाना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारुप में प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित कॉपी और चालान की रसीद के साथ 18 अक्टूबर 2013 तक भेज दें. आवेदन सीधे पुलिस मुख्यालय, ईटानगर में आखिरी तिथि तक जमा कराए जा सकते हैं. कई पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन भेजना होगा. मगर एक पद के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation