संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस प्रारंभिक 2016 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2016 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 07 अगस्त 2016 को आयोजित की जाएगी.
Current Analysis for IAS Exam eBook
आईएएस प्रारंभिक 2016: परीक्षा पैटर्न
सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा जिसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.
परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो 200 अंकों की होगी तथा परीक्षा पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे. इस पेपर में 200 अंकों का सामान्य अध्ययन से सम्बंधित सवालों को भी शामिल किया जाएगा.
आईएएस परीक्षा 2016 पेपर एक और भारतीय भाषा और अंग्रेजी के पेपर बी शामिल होंगे.
- पेपर-I: निबंध
- पेपर-II: सामान्य अध्ययन I (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और दुनिया और समाज का भूगोल)
- पेपर III: सामान्य अध्ययन - द्वितीय (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध)
- पेपर-IV: सामान्य अध्ययन - तृतीय (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)
- पेपर V: सामान्य अध्ययन - चतुर्थ (नैतिकता, ईमानदारी और एप्टीट्यूड)
- पेपर VI: वैकल्पिक विषय – पेपर 1
- पेपर-VII: वैकल्पिक विषय –पेपर-2
Important Links | |
विस्तृत अधिसूचना | |
डाउनलोड एडमिट कार्ड | |
अधिकारिक वेबसाइट |
IAS Prelims Exam 2016 GS Study Material
Current Affairs 2016 Analysis and Questions
Prepare IAS Prelims Exam 2016 Paper I (GS)
https://www.jagranjosh.com/articles-upsc-ias-prelims-paper-i-gs-1431591760-1
IAS Prelims Paper II (CSAT)
https://www.jagranjosh.com/articles-upsc-ias-prelims-paper-ii-csat-1431594252-1
IAS Toppers Video
https://www.jagranjosh.com/articles-upsc-ias-toppers-video-1339670308-1
Civil Services Latest Updates and Notifications
https://www.jagranjosh.com/articles-upsc-ias-exam-notification-1431668924-1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation